Breaking News
गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग मंत्री सुबोध बहुगुणा मंत्री की अध्यक्षता में विभाग की बैठक में ली।डा. नरेश बंसल ने सासंद आदर्श योजना के तहत सहसपुर ब्लाक के हरियावाला गांव का किया चयन।दिव्यांगजन के दिव्यांग प्रमाण पत्र, आधार कार्ड के संबंध में जिला प्रशासन एवं समाज कल्याण विभाग द्वारा शिविर का आयोजन किया जायेगा।उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस की रजत जयंती के अवसर पर जिलें में विभागोें के उच्चस्तरीय अधिकारी रहेंगे नोडल;साथ ही प्रत्येेक कार्यक्रम स्थल एवं रूट पर तैनात रहेंगे एडिशनल मजिस्टेट ।‘‘भिक्षा से शिक्षा ओर’’ जिला प्रशासन की स्वर्णिम पहल आधुनिक इंटेंसिव केयर सेंटर; संगीत, योग, खेल; शिक्षा की ओर मुड़ा सड़क पर बिखरा बचपन।

फिजिक्सवाला देहरादून ने पहले ही शैक्षणिक वर्ष में बोर्ड परीक्षाओं और प्रतियोगी परीक्षाओं में शानदार प्रदर्शन करने वाले 100 से अधिक छात्रों को किया सम्मानित।

 फिजिक्सवाला देहरादून ने पहले ही शैक्षणिक वर्ष में बोर्ड परीक्षाओं और प्रतियोगी परीक्षाओं में शानदार प्रदर्शन करने वाले 100 से अधिक छात्रों को किया सम्मानित।
Spread the love

फिजिक्सवाला देहरादून ने पहले ही शैक्षणिक वर्ष में बोर्ड परीक्षाओं और प्रतियोगी परीक्षाओं में शानदार प्रदर्शन करने वाले 100 से अधिक छात्रों को किया सम्मानित।

(12 ने NSO, 18 ने IMO, 13 ने ISSO में सफलता हासिल की, और 2 छात्रों ने IOQM क्वालिफाई किया)

उत्तराखंड (देहरादून) शनिवार, 17 मई, 2025

एजुकेशन कंपनी फिजिक्स वाला (पीडब्ल्यू) देहरादून विद्यापीठ ने कक्षा 10वीं और 12वीं के 100 से ज़्यादा छात्रों को बोर्ड परीक्षाओं और IOQM, NSO, IMO, ISSO जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं में उनके प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया। ये उपलब्धियां संस्थान के पहले ही शैक्षणिक सत्र में हासिल की गई हैं।

सम्मानित किए गए छात्रों में 12 ने NSO, 18 ने IMO, 13 ने ISSO में सफलता हासिल की, और 2 छात्रों ने IOQM क्वालिफाई किया। बोर्ड परीक्षाओं में, कक्षा 10वीं और 12वीं के 20 से ज़्यादा छात्रों ने 95 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए, वहीं 80 से ज़्यादा छात्रों ने CBSE और ICSE बोर्ड में 90 प्रतिशत से ऊपर अंक प्राप्त किए। इसके साथ ही जेईई मेन्स 2025 के नतीजों में भी केंद्र के छात्रों का प्रदर्शन उल्लेखनीय रहा। 8 छात्रों ने 99 परसेंटाइल से अधिक स्कोर किया, 12 से अधिक छात्रों ने 98 परसेंटाइल पार की, और 50 से ज़्यादा छात्रों ने जेईई एडवांस्ड के लिए क्वालिफाई किया।

मीडिया से बातचीत में पीडब्ल्यू देहरादून के प्रतिनिधियों ने इन नतीजों का श्रेय पर्सनलाइज्ड मेंटरिंग और छात्र केंद्रित अकादमिक माहौल को दिया।

अलख पांडे, शिक्षक, संस्थापक और सीईओ, पीडब्ल्यू, ने कहा, “ये नतीजे नियमित मेहनत और सही संसाधनों की अहमियत का उदाहरण है। पीडब्ल्यू में, हम अलग-अलग बैकग्राउंड से आए छात्रों को उनके शैक्षिक लक्ष्यों की तैयारी में मदद करने की कोशिश करते हैं।”

Related post

error: Content is protected !!