Breaking News

हल्द्वानी में युवक का शव सड़ी-गली अवस्था में मिला।

 हल्द्वानी में युवक का शव सड़ी-गली अवस्था में मिला।
Spread the love

हल्द्वानी में युवक का शव सड़ी-गली अवस्था में मिला।

(शराब अधिक पीने से मौत होना प्रतीत हो रहा है)

उत्तराखंड (देहरादून) वीरवार, 20 जुलाई 2023

शहर की नीलकंठ कॉलोनी में एक युवक का शव उसके ही घर में मिलने से हडकंप मच गया। युवक का शव सड़ी-गली अवस्था में मिला है। ग्राम प्रधान की सूचना पर पहुंची टीपी नगर चौकी पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। मामले में तीन दिन पहले मौत की आशंका जताई जा रही है।

टीपीनगर चौकी प्रभारी पंकज जोशी ने बताया कि ग्राम प्रधान ललित मोहन नेगी ने  सूचना दी कि उनके क्षेत्र में एक घर खुला हुआ है। घर के बाथरूम में एक लाश पड़ी है, जिससे काफी बदबू आ रही है। सूचना पर पहुंची पुलिस को घर में कोई नहीं मिला। शव की पहचान 36 वर्षीय हरीश पंत के रूप में हुई। कमरे में दो बीयर और एक पव्वा मिला।

मृतक के दो भाई हैं। माता-पिता की मौत हो चुकी है। एक भाई चंद्र प्रकाश पंत बीते बुधवार को काम से दिल्ली गया था। वह किसी प्राइवेट कंपनी में काम करता है।

पुलिस के मुताबिक, हरीश पंत बाथरूम में मृत मिला है कमरे से दो बियर और एक शराब की बोतल भी मिली है। पुलिस की मानें तो प्रथम दृष्टया शराब अधिक पीने से मौत होना प्रतीत हो रही है पुलिस ने पोस्टमॉर्टम कराकर शव भाई को सौंप दिया है फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है चौकी प्रभारी का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा।

Related post

error: Content is protected !!