उत्तरकाशी जिले के चिन्यालीसौड़ में महिला को गुलदार ने जानलेवा हमला किया।
उत्तराकाशी जिले के चिन्यालीसौड़ में महिला को गुलदार ने जानलेवा हमला किया।
(एक माह के भीतर यह दूसरी घटना है,ग्रामीणों में आक्रोश)
उत्तराखंड (उत्तरकाशी) शुक्रवार, 16 जून 2023
उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के चिन्यालीसौड़ विकासखंड अंतर्गत कोटीसौड़ भड़कोट में घास काटने खेतों में जा रही महिला को गुलदार ने जानलेवा हमला कर दिया। जिसमें महिला की मौत हो गई। एक माह के भीतर गांव में यह दूसरी घटना है। जिससे ग्रामीणों में भयंकर आक्रोश है। लोगों ने प्रशासन की टीम के सामने जमकर हंगामा काटा।
चिन्यालीसौड़ के ग्राम भड़कोट (कोटीसौड़) में सुबह करीब 9 बजे घर के नजदीक ही घास लेने गई भागीरथी देवी पत्नी स्व. भूपति प्रसाद नौटियाल को गुलदार ने मार डाला। ग्रामीण महिला को अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया है।
एक माह के भीतर यह दूसरी घटना है। इससे पहले एक और महिला को अपना शिकार कर चुका है। प्रशासन के देर में आने पर ग्रामीणों ने भयंकर आक्रोश है। इस दौरान ग्रामीणों ने जमकर हंगामा काटा। साथ ही ग्रामीणों ने वन विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए है।