Breaking News
जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका ने राजस्व एवं स्टांप वसूली की समीक्षा बैठक ली।जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका ने पेयजल से सम्बन्धित विभिन्न माध्यम से प्राप्त शिकायतों के निस्तारण के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक की।जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका ने डेंगू चिकनगुनिया रोधी / अंर्तविभागीय समन्वय बैठक ली।कुटुंब परिवार समाजिक संगठन, श्री राम मंदिर समिति चखुवाला एवम राष्ट्रवादी आर.टी.आई एक्टिविस्ट एंड ह्यूमन राइट्स फेडरेसन भारत सयुंक्त रूप से हर महीने के अंतिम मंगलवार को भज लें राम का नाम कार्यक्रम आयोजित करेंगे।भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी पौड़ी के सहयोग से जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने बच्चों को आर्थिक सहायता व कंबल वितरित किए।

राजस्थान साहित्यिक महोत्सव-2023 दो सितम्बर से  चित्तौड़गढ़ में आयोजित किया जाएगा।

 राजस्थान साहित्यिक महोत्सव-2023 दो सितम्बर से  चित्तौड़गढ़ में आयोजित किया जाएगा।
Spread the love

राजस्थान साहित्यिक महोत्सव-2023 दो सितम्बर से  चित्तौड़गढ़ में आयोजित किया जाएगा।

(प्रदेशभर से साहित्यकार भाग लेंगे)

राजस्थान (चित्तौड़गढ़) शनिवार, 18 मार्च 2023

प्रदेश के पत्रकार,साहित्यकार और कलाकारों के वैचारिक क्रांति के मंच ‘राजस्थान मीडिया एक्शन फोरम‘ के द्वारा 2 सितम्बर से चित्तौड़गढ़ में प्रदेश स्तर पर ‘राजस्थान साहित्यिक महोत्सव-2023‘ कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।

राजस्थान मीडिया एक्शन फोरम के संस्थापक वरिष्ठ पत्रकार और साहित्यकार अनिल सक्सेना ने बताया कि चित्तौड़गढ़ की नई पुलिया पर स्थित होटल ‘द चित्तौड़ ग्रेंड एलफ्रेस्को‘ में 2 सितम्बर से शुरू होने वाले दो दिवसीय ‘राजस्थान साहित्यिक महोत्सव-2023‘ की तैयारियों को लेकर बैठकों का दौर शुरू हो गया है।

राजस्थान साहित्यिक महोत्सव-2023 में भाग लेने वाले इच्छुक साहित्यकारों को सबसे पहले रजिस्ट्रेशन कराना होगा और रजिस्टे्रशन होने की सूचना मिलने के बाद ही वे कार्यक्रम में भाग ले पाएंगे। इस साहित्यिक महोत्सव में प्रदेशभर के प्रमुख आमंत्रित साहित्यकार भाग लेंगे।

Related post

error: Content is protected !!