उत्तराखंड के पौड़ी जिले में गुलदार का आतंक।
उत्तराखंड के पौड़ी जिले में गुलदार का आतंक।
(गुलदार ने पांच वर्षीय मासूम को बनाया अपना निवाला)
उत्तराखंड (पौड़ी गढ़वाल) शुक्रवार, 29 जुलाई 2022
उत्तराखंड के पौड़ी जिले में गुलदार का आतंक।गुलदार ने पांच वर्षीय मासूम को बनाया अपना निवाला।
पौड़ी वन प्रभाग के अंतर्गत पैठाणी रेंज के वन क्षेत्राधिकारी अनिल रावत से प्राप्त अनुसार चाकीसैंण तहसील क्षेत्र के बड़ेथ ग्राम में गत रात्रि एक मासूम बच्चे के गायब होने की जानकारी मिली। इस पर संयुक्त रूप से पुलिस टीम के साथ ही वन विभाग के कर्मचारी व राजस्व पुलिस ने आज सुबह सर्च अभियान के दौरान बच्चे का क्षत-विक्षत शव जंगल से बरामद किया गया। मृतक की पहचान पांच साल के आर्यन पुत्र लाल सिंह रावत ग्राम बड़ेथ के रूप में हुई।
वन क्षेत्राधिकारी ने बताया कि गुलदार के संभावित हमले को देखते हुए क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी गई है और नरभक्षी गुलदार को पकडऩे के लिए पिंजरा लगाने की तैयारी की जा रही है।इस दु:खद खबर के बाद बच्चे के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। वहीं क्षेत्र में गुलदार के खौफ से लोग सहमे हुए हैं।