Breaking News

Spread the love

अल्मोड़ा में फर्जी प्रमाणपत्र का मामला सामने आया।

(महिला शिक्षा मित्र कर रही थी नौकरी) 

उत्तराखंड (अल्मोड़ा) वीरवार 26 अगस्त 2021

उत्तराखंड में फर्जी प्रमाणपत्र से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। अल्मोड़ा में चौखुटिया विकासखंड के राजकीय प्राथमिक स्कूल पालंगवाड़ी में तैनात शिक्षा मित्र के स्नातक उत्तीर्ण के प्रमाण पत्र फर्जी पाए गए हैं। जिसपर कार्रवाई करते हुए विभाग ने महिला शिक्षा मित्र को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। साथ ही और स्नातक परीक्षा के अंकपत्र और प्रमाण पत्र की मूल प्रति के साथ दो सिंतबर को कार्यालय में उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं।

स्टूडेंट्स गार्जियन टीचर वेलफेयर कमेटी की ओर से हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर कर कहा था कि राज्य के सरकारी स्कूलों में कई शिक्षकों ने फर्जी प्रमाणपत्रों के आधार पर नियुक्ति पाई है। एसआईटी ने 2018 में इसकी जांच की थी। हाईकोर्ट के निर्देश के बाद जिले में प्रारंभिक शिक्षा में तैनात 2556 शिक्षकों के 12,396 प्रमाणपत्रों की जांच होनी है। जिसमें करीब 7 हजार से अधिक प्रमाणपत्रों की जांच हो चुकी है। जबकि शेष प्रमाणपत्र विभाग द्वारा जांच के लिए संबंधित संस्थानों को भेजे गए है। जिसमे शिक्षा विभाग की ओर से विकास खंड चौखुटिया के राजकीय प्राथमिक विद्यालय पालंगवाड़ी में तैनात एक महिला शिक्षा मित्र के स्नातक अंतिम वर्ष का अंकपत्र जांच के लिए ‘दि ग्लोबल ओपन यूनिवर्सिटी, नागालैंड’ को भेजा गया था। जांच के दौरान महिला शिक्षा मित्र का अंकपत्र व रजिस्ट्रेशन दोनों फर्जी पाए गए है।

Related post

error: Content is protected !!