Breaking News

आंध्र प्रदेश में पशु क्रूरता की भयंकर, शर्मनाक घटना। 

 आंध्र प्रदेश में पशु क्रूरता की भयंकर, शर्मनाक घटना। 
Spread the love

आंध्र प्रदेश में पशु क्रूरता की भयंकर, शर्मनाक घटना। 

 (300 कुत्तों को जहरीला इंजेक्शन देकर मार डाला)

आंध्र प्रदेश… सोमवार 2 जुलाई 2021 

पश्चिमी गोदावरी जिले में पशु क्रूरता की एक भीषण घटना में करीब 300 आवारा कुत्तों को जहर देकर मार डाला गया और उन्हें दफना दिया गया।

धर्मजीगुडेम सब इंस्पेक्टर रमेश ने कहा, “लिंगपालेम ग्राम पंचायत के कर्मचारियों ने 24 जुलाई को गांव में लगभग 300 आवारा कुत्तों को मार डाला है। मामला तब सामने आया जब चल्लापल्ली श्रीलता नामक एक पशु अधिकार कार्यकर्ता ने 29 जुलाई को धर्मजीगुडेम पुलिस में शिकायत की। ।

चल्लापल्ली श्रीलता ने अपनी शिकायत में कहा कि उन्हें पता चला है कि लगभग 300 आवारा कुत्तों को जहरीले इंजेक्शन से मार दिया गया था और उन्हें बेरहमी से गांव के तालाब के पास खोदे गए गड्ढे में फेंक दिया गया था। उनकी शिकायत के आधार पर, धर्मजीगुडेम पुलिस थाने की पुलिस ने धारा 429 के तहत मामला दर्ज किया है। आईपीसी और जानवरों के प्रति क्रूरता रोकथाम अधिनियम, 1960 की धारा 11(एल) की धाराएं।”, पुलिस अधिकारी ने कहा।

सभी कुत्तों को विशाल प्लास्टिक में डाल दिया गया और एक बड़ी जमीन पर खाई में फेंक दिया गया। मामले में आगे की जांच की जा रही है।

लिंगापालम गांव में लोग कुत्तों से परेशान थे। गांव पंचायत ने इन्हें मार देना ही सही समझा। फाइट फॉर एनीमल्स एक्टिविस्ट श्रीलता ने बताया कि उन्होंने गांव का दौरा किया तो उन्हें तालाब के पास कुत्तों की डेड बॉडी सड़ती हुई दिखीं। गांव के लोगों ने उन्हें बताया कि पंचायत के कहने पर ऐसा किया गया।

Related post

error: Content is protected !!