Breaking News
जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका ने राजस्व एवं स्टांप वसूली की समीक्षा बैठक ली।जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका ने पेयजल से सम्बन्धित विभिन्न माध्यम से प्राप्त शिकायतों के निस्तारण के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक की।जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका ने डेंगू चिकनगुनिया रोधी / अंर्तविभागीय समन्वय बैठक ली।कुटुंब परिवार समाजिक संगठन, श्री राम मंदिर समिति चखुवाला एवम राष्ट्रवादी आर.टी.आई एक्टिविस्ट एंड ह्यूमन राइट्स फेडरेसन भारत सयुंक्त रूप से हर महीने के अंतिम मंगलवार को भज लें राम का नाम कार्यक्रम आयोजित करेंगे।भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी पौड़ी के सहयोग से जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने बच्चों को आर्थिक सहायता व कंबल वितरित किए।

महाराष्ट्र में डेल्टा प्लस वेरिएन्ट के 27 नए केस। 

 महाराष्ट्र में डेल्टा प्लस वेरिएन्ट के 27 नए केस। 
Spread the love

 महाराष्ट्र में डेल्टा प्लस वेरिएन्ट के 27 नए केस। 

(संख्या पहुंची 100 के पार) 

मुंबई(महाराष्ट्र) बुधवार, 25 अगस्त 2021

महाराष्ट्र में कोरोना के डेल्टा वेरिएन्ट की संख्या में बढ़ोतरी जारी है. सोमावर को कोरोना के डेल्टा प्लस के 27 नए मामलों का पता चला है, जिससे कुल तादाद बढ़कर राज्य में 103 हो गई. स्वास्थ्य विभाग ने बताया है कि राजधानी में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए मुंबई के कस्तूरबा अस्पताल में 188 सैंपल भेजे गए थे. उनमें से 128 की पहचान डेल्टा वेरिएन्ट के तौर पर हुई है यानी कुल सैंपल का 68 फीसद. वहीं, दो सैंपल यानी 01.06 फीसद में कोरोना का अल्फा वेरिएन्ट की पुष्टि हुई है जबकि कप्पा वेरिएन्ट का पता 24 सैंपल यानी 12.76 फीसद में चला है।

महाराष्ट्र में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के सैंपल पर नियमत जीनोम सिक्वेंसिंग टेस्ट हो रहा है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राज्य में सोमवार को नए 3,643 कोरोना पॉजिटिव मरीजों का पता चला, ये आंकड़ा इस साल फरवरी के बाद सबसे कम है जबकि संक्रमण के चलते 105 लोगों की मौत हुई. इस बीच, 6,795 मरीज कोरोना से ठीक हो गए. महाराष्ट्र में एक्टिव मामलों की संख्या पचास हजार से नीचे गिरकर 49,924 हो गई. 15 फरवरी को कोरोना के 3,365 नए मामले सामने आए थे. इस तरह, महाराष्ट्र का कोरोना से रिकवरी दर 97.05 फीसद पर पहुंच गया है जबकि मृत्यु दर 2.11 फीसद है।

महाराष्ट्र के आठ इलाकों में पुणे क्षेत्र से सबसे ज्यादा कोरोना के 1,628 नए मामले उजागर हुए, दूसरे नंबर पर 757 मामले कोल्हापुर से सामने आए। मुंबई में नए मामलों की संख्या 481 दर्ज की गई जबकि नासिक से 628 मामले सामने आए। गौरतलब है कि कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए महाराष्ट्र अलर्ट मोड पर हैै।रोकथाम के लिए सभी तैयारियां की जा रही हैं। मेडिकल स्टाफ की कमी को पूरा करने का दावा किया गया है।ऑक्सीजन की पर्याप्त उपलब्धता को सुनिश्चित करने के लिए भी कदम उठाए जा रहे हैं।

Related post

error: Content is protected !!