13वां रोहिताश सिंह मेमोरियल अंतर विद्यालय सुपर एट क्रिकेट टूर्नामेंट दून इंटरनेशल स्कूल ने मैच जीता। - Swastik Mail
Breaking News
उत्तराखंड शिवसेना महिला महासचिव श्रीमती यशोदा अग्रवाल  के नेतृत्व में विशाल आक्रोश में  अपना समर्थन दिया।टीएचडीसीआईएल ने टिहरी में राष्ट्रीय स्तर के वाटर स्पोर्ट्स कप 2024 का शुभारंभ किया।भारतीय व्यापार मंडल के देहरादून इकाई ने अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर गोष्ठी का आयोजन किया।गुरु राम दास इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी, देहरादून के पांच छात्र छात्राओं ने शिक्षा के क्षेत्र में राज्य स्तर की मेरिट लिस्ट में झण्डे गाड़े ।उत्तराखंड शिवसेना प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती काजल सिंह के नेतृत्व में बांग्लादेश में हो रहे हिंदू अल्पसंख्यको पर हो रहे अत्याचारों और मानवाधिकारों के उल्लंघन के विरोध ,प्रदर्शन का समर्थन किया।

13वां रोहिताश सिंह मेमोरियल अंतर विद्यालय सुपर एट क्रिकेट टूर्नामेंट दून इंटरनेशल स्कूल ने मैच जीता।

 13वां रोहिताश सिंह मेमोरियल अंतर विद्यालय सुपर एट क्रिकेट टूर्नामेंट दून इंटरनेशल स्कूल ने मैच जीता।
Spread the love

13वां रोहिताश सिंह मेमोरियल अंतर विद्यालय सुपर एट क्रिकेट टूर्नामेंट दून इंटरनेशल स्कूल ने मैच जीता।

दून इन्टरनेशनल स्कूल तथा कॉन्सटेंशिया स्कूल के मध्य मैच (खेला गया था)

उत्तराखंड (देहरादून) शुक्रवार, 04 अक्टूबर 2024

द हैरिटेज स्कूल के तत्वावधान में खेली जा रही 13वां रोहिताश सिंह मेमोरियल अंतर विद्यालय सुपर एट क्रिकेट टूर्नामेंट के सातवें दिन का मैच में दून इंटरनेशल स्कूल एवं न्यू दून ब्लॉसम स्कूल ने अपने अपने मैच जीतकर अगले चरण में प्रवेश किया।

यहां न्यू रोड स्थित द हैरिटेज स्कूल के मैदान में खेली जा रही प्रतियोगिता के अंतर्गत दून इन्टरनेशनल स्कूल तथा कॉन्सटेंशिया स्कूल के मध्य मैच खेला गया। मैच कॉन्सटेंशिया स्कूल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। मैच की पहली पारी में कॉन्सटेंशिया स्कूल ने चार विकेट के नुकसान पर 42 रन बनाये।

मैच की पहली पारी में दून इन्टरनेशनल स्कूल के बल्लोबाजों ने दो विकेट के नुकसान पर 40 रन बनाए और मैच की दूसरी पारी में कान्सटेंशिया स्कूल ने दो विकेट के नुकसान पर 11 रन बनाए तथा दून इन्टरनेशनल स्कूल ने लक्ष्य हासिल करते हुए इस मैच को चार विकेट से अपने नाम पर दर्ज कर लिया ।

इस दौरान प्रतियोगिता का दूसरा मैच द हैरिटेज स्कूल तथा न्यू दून ब्लॉसम स्कूल के मध्य खेला गया। मैच में द हैरिटेज स्कूल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। मैच की पहली पारी में द हैरिटेज स्कूल ने चार विकेट के नुकसान पर 31 रन बनाये तथा न्यू दून ब्लॉसम स्कूलश् ने दो विकेट के नुकसान पर 35 रन बनाए।

मैच की दूसरी पारी में द हैरिटेज स्कूल ने पांच विकेट के नुकसान पर 30 रन बनाये तथा न्यू दून ब्लॉसम स्कूल ने चार विकेट से जीतकर अगले दौर में प्रवेश किया। इस अवसर पर स्कूल की प्रधानाचार्य डाक्टर अंजू त्यागी ने बताया कि पांच अक्टूबर को सेंट थॉमस स्कूल व सेंट जूडस स्कूल के बीच खेला जायेगा।

Related post

error: Content is protected !!