Breaking News

सपना रावत नेशनल स्नोशु चैंपियनशिप में एक गोल्ड व एक ब्रांस मेडल जीता।

 सपना रावत नेशनल स्नोशु चैंपियनशिप में एक गोल्ड व एक ब्रांस मेडल जीता।
Spread the love

सपना रावत नेशनल स्नोशु चैंपियनशिप में एक गोल्ड व एक ब्रांस मेडल जीता।

(उत्तराखंड का नाम किया रोशन)

जम्मू-कश्मीर (गुलमार्ग) शुक्रवार, 25 मार्च 2022

नेशनल स्नोशू चैंपियनशिप 2022 गुलमार्ग में सम्पन्न हुई। चैंपियनशिप में भाग लेने वाले देश के विभिन्न हिस्सों से पहुचीं टीमें । इस आयोजन में 11 राज्यों और HAWS टीम का प्रतिनिधित्व करने वाले लगभग 100 एथलीट ने भाग लिया । दो दिवसीय कार्यक्रम के दौरान, सीनियर और जूनियर दोनों वर्गों में पुरुष और महिला दोनों वर्गों में लंबी दूरी और स्प्रिंट स्पर्धाओं की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई।

यह कार्यक्रम जम्मू-कश्मीर स्नोशू एसोसिएशन द्वारा पर्यटन कश्मीर निदेशालय और स्नोशू फेडरेशन ऑफ इंडिया के सहयोग से आयोजित किया जाता है।

इस प्रतियोगिता में उत्तराखंड की बेटी सपना रावत पुत्री स्वर्गीय मोहन सिंह रावत निवासी ग्राम सुभाई तहसील जोशीमठ जिला चमोली के द्वारा एक गोल्ड व एक ब्रांज मेडल जीत कर उत्तराखंड का नाम रोशन किया इस प्रतियोगिता में उत्तराखंड चैंपियनशिप के प्रथम विजेता रहा। जबकि महाराष्ट्र दूसरे और जम्मू-कश्मीर तीसरे स्थान पर रहा।

Related post

error: Content is protected !!