Breaking News

जिला पर्यटन अधिकारी जसपाल चैहान ने बताया कि उत्तराखण्ड के युवा/ युवतियों हेतु LowAltitude Guide Course चलाया जाएगा।

 जिला पर्यटन अधिकारी जसपाल चैहान ने बताया कि उत्तराखण्ड के युवा/ युवतियों हेतु LowAltitude Guide Course चलाया जाएगा।
Spread the love

जिला पर्यटन अधिकारी जसपाल चैहान ने बताया कि उत्तराखण्ड के युवा/ युवतियों हेतु LowAltitude Guide Course चलाया जाएगा।

(प्रथम बैच 16 से 22 नवम्बर तथा द्वितीय बैच 24 नवम्बर से 30 नवम्बर तक)

उत्तराखंड (देहरादून) शनिवार, 29 अक्टूबर 2022

जिला पर्यटन अधिकारी जसपाल चैहान ने अवगत कराया है कि उत्तराखण्ड के युवा/ युवतियों हेतु LowAltitude Guide Course  कार्यक्रम उत्तराखण्ड पर्यटन विकास परिषद के स्तर से नेहरु पर्वतारोहरण संस्थान में प्रथम बैच 16 नवम्बर 2022 से 22 नवम्बर 2022 तथा द्वितीय बैच 24 नवम्बर 2022 से 30 नवम्बर 2022 तक चलाया जाना प्रस्तावित है।

उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम के इच्छुक युवा (युवकध्युवती) क्षेत्रीय पर्यटक कार्यालय, 45 गांधी रोड, देहरादून से संदर्भित प्रशिक्षण हेतु निर्धारित आवेदन पत्र प्राप्त कर आवेदन पत्र पूर्ण एवं स्पष्ट अक्षरो मे भरते हुए क्षेत्रीय पर्यटक कार्यालय में जमा करवाना सुनिश्चित करेंगे। प्रशिक्षणार्थियों का चयन प्रथम आवत प्रथम पावत के आधार पर किया जायेगा।

Related post

error: Content is protected !!