Breaking News

युवासेना प्रदेश प्रमुख उत्तराखंड सागर रघुवंशी ने उत्तराखंड की राजधानी देहरादून जिले में किया जिले ओर महानगर का गठन।

 युवासेना प्रदेश प्रमुख उत्तराखंड सागर रघुवंशी ने उत्तराखंड की राजधानी देहरादून जिले में किया जिले ओर महानगर का गठन।
Spread the love

युवासेना प्रदेश प्रमुख उत्तराखंड सागर रघुवंशी ने उत्तराखंड की राजधानी देहरादून जिले में किया जिले ओर महानगर का गठन।

(महानगर अध्यक्ष युवासेना देहरादून पद पर मंजीत भट्ट एवं जिला अध्यक्ष पद पर रवि गैरोला को नियुक्त किया)

उत्तराखंड (देहरादून) रविवार, 17 अगस्त 2025

युवासेना प्रदेश प्रमुख उत्तराखंड सागर रघुवंशी ने उत्तराखंड की राजधानी देहरादून जिले में किया जिले ओर महानगर का गठन।

रघुवंशी ने कहा कि उत्तराखंड में शिवसेना पंत प्रमुख एकनाथ शिंदे जी युवाओं के लिए प्रेरणा श्रोत श्रीकांत शिंदे जी और राष्ट्रीय सचिव अभिजीत अडसूल जी एवं युवाओं की आवाज उठाने वाले राष्ट्रीय समन्वयक शिव सेना श्री अशोक कुमार जी के आशीर्वाद से युवासेना निरंतर वृद्धि कर रही ।

आज भी वंदनीय हिंदुहृदय सम्राट शिव सेना प्रमुख बालासाहेब ठाकरे जी की हिंदुत्व विचार धारा ओर धर्मवीर आनंद दिघे साहब जी की शिक्षाओं को समझते हुए सैकड़ों युवाओं ने युवासेना की सदस्यता ग्रहण की वही सागर रघुवंशी कहा कि युवा सेना युवाओं के अधिकार एवं अपनी धर्म संस्कृति के लिए कार्य कर रही हे इसलिए समस्त उत्तराखंड के युवाओ को में आव्हान करता हु कि इस भागीरथ संकल्प हेतु निडर बने भ्रष्टाचार को दूर करे।

युवासेना शिवसेना उत्तराखंड से जुड़े इसी कड़ी में सागर रघुवंशी ने उत्तराखंड के कही सक्रिय युवाओं को जिले ओर महानगर के पदों पर नियुक्त किया।  जिसमें महानगर अध्यक्ष युवासेना देहरादून पद पर मंजीत भट्ट एवं जिला अध्यक्ष पद पर रवि गैरोला को नियुक्त किया गया ।

वही सुमित चौधरी को महानगर उपाध्यक्ष एवं महानगर सचिव देहरादून की जिम्मेदारी रवि जैसवाल ,और कुनाल कनोजिया को दी गई एवं जिला सचिव के पद पर सौरव कांगड़ा , शुभम कश्यप रणवीर सिंह, आयुष गैरोला को नियुक्त किया गया एवं महानगर देहरादून में भी महागार के कुछ वार्डों में वार्ड प्रमुख नियुक्त किए गए जिसमे सतीश कुमार वार्ड 89 विजय पार्क प्रमुख,अजीत सिंह वार्ड 70 तुनवाला प्रमुख, अजीत सिंह वार्ड38 लाखीबाग प्रमुख, मनोज रावत वार्ड 94 डोभाल वाला प्रमुख, राजीव कुमार वार्ड 38 नेहरू कालोनी प्रमुख ,नीरज कुमार वार्ड 04 केनाल रोड नियुक्त हुए वही सैकड़ों युवाओं ने युवा सेना की सदस्यता ग्रहण करी।

Related post

error: Content is protected !!