Breaking News

लोहाघाट थाना क्षेत्र में पुलिस कर्मी से  युवकों में मारपीट।

 लोहाघाट थाना क्षेत्र में पुलिस कर्मी से  युवकों में मारपीट।
Spread the love

लोहाघाट थाना क्षेत्र में पुलिस कर्मी से  युवकों में मारपीट।

(एसपी ने सीओ चंपावत से मामले की जांच कराने के आदेश दिए)

 उत्तराखंड (लोहाघाट) शनिवार, 12 मई 2023

उत्तराखंड के लोहाघाट थाना क्षेत्र में एक पुलिस कर्मी से तीन युवकों द्वारा मारपीट किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। मामले में पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक अन्य फरार हो गया है। जनपद के एसपी ने सीओ चंपावत से मामले की जांच कराने के आदेश दिए थे।

लोहाघाट के पोखरी कस्बे में लोहाघाट पुलिस के आरक्षी मदन नाथ व पोखरी क्षेत्र के तीन युवकों के बीच सड़क में जोरदार मारपीट हो गई। आरक्षी मदन नाथ ने बताया कि वह सम्मन तामील कराने के लिए धुनाघाट जा रहे थे। पोखरी के पास सड़क किनारे 3 लोग शराब पी रहे थे। उन्होंने उनके साथ अभद्रता करते हुए गाली गलौज और मारपीट कर दी और उनकी वर्दी भी फाड़ दी। मारपीट में उन्हें चोट लगी है। अपने बचाव में उन्हें भी मारपीट करनी पड़ी।

इस मामले में स्थानीय लोगों ने पुलिसकर्मी पर अवैध वसूली करने के गंभीर आरोप लगाए हैं। मामले का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें पुलिस कर्मी एक युवक को गुत्थम-गुत्था होकर पीटता नजर आ रहा है। घटना की 112 नंबर सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मारपीट के आरोपित स्वरूप निवासी पोखरी व अशोक मेहरा निवासी तयारसो को मौके से गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक आरोपी फरार हो गया।

जनपद के एसपी देवेंद्र पिंचा ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए सीओ चंपावत को मामले की जांच सोंपी गई है। दोनों आरोपितों व पुलिसकर्मी का उप जिला चिकित्सालय लोहाघाट में मेडिकल करवाया है।

Related post

error: Content is protected !!