Breaking News

देहरादून के नशा मुक्ति केंद्र में युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत।

 देहरादून के नशा मुक्ति केंद्र में युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत।
Spread the love

देहरादून के नशा मुक्ति केंद्र में युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत।

(लापरवाही या घटना में संदिग्ध भूमिका पाई गई तो होगी सख्त कानूनी कार्रवाई::::: जिलाधिकारी)

उत्तराखंड (देहरादून) सोमवार, 20 मार्च 2023

देहरादून के एक नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। इस घटना के बाद नशा मुक्ति केंद्र प्रबंधन में हड़कंप मचा हुआ है। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।

इंस्पेक्टर पटेल नगर सूर्य भूषण नेगी ने बताया कि 32 वर्षीय युवक मुआद अली सहारनपुर का रहने वाला था। वह 12 मार्च को नई जिंदगी नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती हुआ था। रविवार रात उसकी तबीयत अचानक खराब हुई। आनन फानन में उसे एक निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

डीएम सोनिका का कहना है कि प्रकरण की जांच एसडीएम स्तर से कराई जा रही है। यदि किसी प्रकार की कोई लापरवाही या घटना में संदिग्ध भूमिका पाई गई तो सख्त कानूनी कार्रवाई कराई जाएगी।पुलिस नशा मुक्ति केंद्र के संचालक से पूछताछ में जुटी है।

Related post

error: Content is protected !!