लच्छीवाला फ्लाईओवर के नीचे बैरिकेड में टकराने से युवक की मौत।
लच्छीवाला फ्लाईओवर के नीचे बैरिकेड में टकराने से युवक की मौत।
(हेलमेट पहना होता तो शायद बच जाता)
उत्तराखंड (देहरादून) मंगलवार, 18 अप्रैल 2023
आज दोपहर डोईवाला के लच्छीवाला-भानियावाला फ्लाईओवर के नीचे एक युवक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है।एक युवक अपनी प्लैटिना बाइक UK07 DM 9839 पर सवार था इस दौरान वह लच्छीवाला टोल प्लाजा से डोईवाला की दिशा में अपनी बाइक से आ रहा था।इसी दौरान उसकी बाइक सड़क पर खड़े बैरिकेड से टकरा गई।
फ्लाईओवर के नीचे बैरिकेड लगाए गए हैं ताकि डोईवाला जाने के लिए वाहन रॉन्ग साइड से सड़क पर प्रवेश ना करें।