Breaking News

युवा महोत्सव-2023 को आप घर बैठे देख सकेंगे।

 युवा महोत्सव-2023 को आप घर बैठे देख सकेंगे।
Spread the love

युवा महोत्सव-2023 को आप घर बैठे देख सकेंगे।

(गढ़वाल एवं कुमाऊँ दोनों मंडलों में आयोजित होगा युवा महोत्सव)

उत्तराखंड (देहरादून) शुक्रवार, 21 जुलाई 2023

उत्तराखंड में युवाओं के लिए विभिन्न क्षेत्रों में चलायी जा रही धामी सरकार की योजनाओं की जानकारी प्रदेश के युवाओं तक पहुँचाने के लिए आयोजित किए जा रहे युवा महोत्सव-2023 को आप घर बैठे देख सकेंगे। यही नहीं इस युवा महोत्सव को दोनों मंडलों गढ़वाल और कुमायूं में आयोजित करने के निर्देश भी मुख्य सचिव डॉ.एस.एस. संधु ने अधिकारियों को दिए हैं।

गढ़वाल एवं कुमाऊँ दोनों मंडलों में आयोजित होगा युवा महोत्सव।

कौशल विकास विभाग अक्टूबर के प्रथम सप्ताह में युवा महोत्सव आयोजित करने जा रहा है। इस महोत्सव के माध्यम से राज्य सरकार के सभी विभाग अपनी कौशल विकास और रोजगारपरक योजनाओं को युवाओं के समक्ष रखेंगे। इस महोत्सव के दौरान सभी विभाग युवाओं के लिए अपने स्टॉल लगाएंगे, युवाओं के लिए काउंसिलिंग सेशन और प्रशिक्षण शिविर आयोजित करेंगे। मुख्य सचिव ने अधिकारियों को युवा महोत्सव गढ़वाल एवं कुमाऊँ दोनों मंडलों में आयोजित किए जाने के निर्देश दिये।

मुख्य सचिव ने राज्य के युवाओं हेतु संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी अधिक से अधिक युवाओं तक पहुँचाने हेतु प्रत्येक जनपद में इसका लाइव टेलीकास्ट किए जाने के भी निर्देश दिये। इसके लिए शिक्षा विभाग की प्रदेशभर संचालित 500 वर्चुअल कक्षाओं को भी उपयोग में लाया जाए। उन्होंने कहा कि युवाओं को उचित एवं पूर्ण जानकारी मिल सके इसके लिये विशेषज्ञों को भी इसमें शामिल किया जाए। लेकिन but इसके साथ ही विभिन्न विभागों द्वारा लगायी जाने वाली प्रदर्शनियों को भी अधिक से अधिक समय तक लगाए जाएँ।

इस अवसर पर सचिव डॉ. बी.वी.आर.सी पुरुषोत्तम, विनोद कुमार सुमन, विजय कुमार यादव, वी. षणमुगम , विनय शंकर पाण्डेय, अपर सचिव अहमद इकबाल एवम योगेन्द्र यादव एवं संयुक्त निदेशक सूचना नितिन उपाध्याय सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Related post

error: Content is protected !!