Breaking News

महिलाओं को घरेलू गैस सिलेंडर पर 100 रुपये की छूट दी जाएगी।

 महिलाओं को घरेलू गैस सिलेंडर पर 100 रुपये की छूट दी जाएगी।
Spread the love

महिलाओं को घरेलू गैस सिलेंडर पर 100 रुपये की छूट दी जाएगी।

(महिला दिवस पर दिया महिलाओं को तोहफा)

नई दिल्ली, शुक्रवार, 08 मार्च 2024

लोकसभा चुनाव से ठीक पहले सरकार ने रसोई गैस सिलेंडर के दाम 100 रूपये कम कर दिया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि रसोई गैस को और अधिक किफायती बनाकर हमारा लक्ष्य परिवारों की भलाई की दिशा में काम करते रहना है। यह महिलाओं को सशक्त बनाने और उनके लिए जीवनयापन को आसान करने की हमारी प्रतिबद्धता दर्शाता है।

उन्होंने एलान किया कि महिलाओं को घरेलू गैस सिलेंडर पर 100 रुपये की छूट दी जाएगी। पीएम मोदी ने ट्वीट किया, ‘महिला दिवस के अवसर पर आज हमने एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपये की छूट का बड़ा फैसला किया है। इससे नारी शक्ति का जीवन आसान होने के साथ ही करोड़ों परिवारों का आर्थिक बोझ भी कम होगा। यह कदम पर्यावरण संरक्षण में भी मददगार बनेगा, जिससे पूरे परिवार का स्वास्थ्य भी बेहतर रहेगा।’उन्होंने कहा कि रसोई गैस को और अधिक किफायती बनाकर हमारा लक्ष्य परिवारों की भलाई की दिशा में काम करते रहना है। यह महिलाओं को सशक्त बनाने और उनके लिए जीवनयापन को आसान करने की हमारी प्रतिबद्धता दर्शाता है।

Related post

error: Content is protected !!