गंगा स्नान के दौरान तेज धारा में बही हरियाणा की महिलाएं।  - Swastik Mail
Breaking News
युवा सेना अध्यक्ष सागर रघुवंशी के नेतृत्व में निजी व पब्लिक स्कूलों द्वारा शिक्षा के नाम पर हो रहे शोषण के विरुद्ध युवा सेना (शिव सेना) ने दिया SDM साहिबा स्मिता पवार जी को ज्ञापन।जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी सविन बंसल की अध्यक्षता में जनपद देहरादून में SIR  के अंतर्गत विधानसभावार चल रही मैपिंग कार्यों की प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।सार्वजनिक सुविधाओं के लिए रात में सर्शत सड़क खुदाई की अनुमति, क्यूआरटी करेगी मानकों की निगरानी।उत्तराखंड के 307 किसानों ने कृषि अवसंरचना निधि (एआईएफ) योजना का उठाया लाभ: कृषि राज्य मंत्री श्री रामनाथ ठाकुर।देहरादून समाज कल्याण विभाग की पहलः अंतर-पीढ़ीगत संवाद को मिलेगी नई उड़ान, वरिष्ठ और युवा जुड़ेंगे अनुभव से।

गंगा स्नान के दौरान तेज धारा में बही हरियाणा की महिलाएं। 

 गंगा स्नान के दौरान तेज धारा में बही हरियाणा की महिलाएं। 
Spread the love

गंगा स्नान के दौरान तेज धारा में बही हरियाणा की महिलाएं। 

(एसडीआरएफ के गोताखोरों की तलाश जारी) 

उत्तराखंड (देहरादून) रविवार, 03 अक्टूबर, 2021

उत्तराखंड में सुबह खुलने के साथ ही आज एक ऐसा हादसा हुआ जिसने एक परिवार में कोहराम मचा दिया। असल में आज रविवार सुबह हरियाणा की दो महिलाएं एवं एक युवती रायवाला के हरिपुरकलां में गंगा स्नान के दौरान गंगा की तेज धारा में बह गई। महिलाओं के नदी में डूबने की सूचना पर एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंच कर महिलाओं की तलाश शुरू कर दी है, लेकिन कई बार के प्रयासों के बाद भी उनका कोई पता नहीं चल पाया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हरियाणा से कुछ लोग देवभूमि घूमने आए थे। तीनों शनिवार की रात को हरिपुरकलां में एक आश्रम में रुकी हुईं थी। रविवार सुबह करीब पांच बजे कुसुम (36 ) पत्नी राजेश निवासी ग्राम खानपुरकलां, सीमा (34 ) पत्नी नरेंद्र निवासी ग्राम पादची थाना गन्नौर, नेहा (24 ) पुत्री सतवीर ग्राम गढ़ी केसरी तहसील गन्नौर निवासी सोनीपत (हरियाणा) गीता कुटीर घाट पर नहाने के लिए गई। बताया जा रहा है कि जिस जगह पर यह महिलाएं नहाने के लिए उतरी थी इस जगह गंगा का बहाव काफी तेज है।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक जैसे ही तीनों नदी में उतरी वह तेज़ बहाव की चपेट में आ गईं। फिलहाल तीनों ही महिलाओं का कुछ पता नहीं लगा है। पुलिस टीम रायवाला से लेकर हरिद्वार तक महिलाओं की तलाश कर रही है।

Related post

error: Content is protected !!