उत्तरकाशी में जंगल घास काटने गई महिला खाई में गिरी।
उत्तरकाशी में जंगल घास काटने गई महिला खाई में गिरी।
(पुलिस ने बचाई महिला कि जान)
उत्तराखंड (उत्तरकाशी) शनिवार, 21 मई 2022
जनपद उत्तरकाशी में अपने पालतू जानवरों के लिए घास काटने जंगल में गई एक महिला के खाई में गिर जाने से वहां आसपास मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। पुलिस को सूचना मिलते ही वे मौके पर पहुंचे और देवदूत बनकर महिला की सकुशल जान बचाने में कामयाब रहे। जनपद में इन जांबाज पुलिस कर्मियों की खूब वाहवाही की जा रही है।
पुलिस ने बताया कि आज पूर्वाहन धरासू बैंड, उत्तरकाशी के पास घास काटने के दौरान एच महिला के पहाड़ी से नदी के तट पर गिरने की सूचनामिली। जिस पर पास में ड्यूटी कर रहे राजेन्द्र नाथ, राजेश व शिवमंगल मौके पर पहुंचे। महिला को नीचे गहरी खाई में गिरा हुआ देख उन्होंने बिन मौका गवाएं अपने दोनों कांस्टेबल को रस्सी लेकर नीचे खाई में उतार दिए और राजेंद्र ऊपरी छोर पर रस्सी पकड़कर खड़े हो गए।
जिसके बाद कांस्टेबल शिवमंगल सिंह द्वारा महिला को अपनी पीठ पर लादकर रस्सी के सहारे आगे चला गया व कांस्टेबल राजेश द्वारा उनके पीछे चल चढ़ाई में पीछे से सहारा दिया। खड़ी चढ़ाई पर कड़ी मेहनत के बाद महिला को पीठ पर लादकर सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया और उन्हें अस्पताल पहुंचाया।इस प्रकार उत्तराखंड पुलिस के जांबाज़ इंस्पेक्टर व सिपाहियों की सक्रियता से आज एक ग्रामीण महिला की जान बचाने में सफलता मिली बताया गया कि सड़क पर पहुंचने के बाद उक्त घायल रेस्क्यू टीम के लोगों का आभार जताते हुए उन्हें धन्यवाद दिया।