जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका ने तहसील दिवस पर कैम्प आयोजित करते हुए अविवादित विरासतन मामलों के निस्तारण के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका ने तहसील दिवस पर कैम्प आयोजित करते हुए अविवादित विरासतन मामलों के निस्तारण के निर्देश दिए।
(जनमानस की पेंशन, प्रमाण पत्र आदि समस्याओं का निस्तारण किया जाएगा)
उत्तराखंड (देहरादून) सोमवार, 31 जुलाई 2023 
जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका द्वारा तहसील दिवस पर तहसील सदर में कैम्प आयोजित करते हुए अविवादित विरासतन मामलों के निस्तारण के निर्देश दिए, जिसके क्रम में तहसीलदार सदर मौ शादाब ने जानकारी देते हुए बताया कि कल मंगलवार को तहसील सदर में आयोजित होेने वाले तहसील दिवस में अविवादित विरासतन मामलों का निस्तारण, अविवादित दाखिला खारिज के साथ ही जनमानस की पेंशन, प्रमाण पत्र आदि समस्याओं का निस्तारण किया जाएगा। 