आर्येन्द्र शर्मा ने शिवालिक ऐन्कलेव कि जनता को पानी की समस्या दूर की।

आर्येन्द्र शर्मा ने शिवालिक ऐन्कलेव कि जनता को पानी की समस्या दूर की।
उत्तराखण्ड (देहरादून) शुक्रवार 2 जुलाई 2021
ईस्टहोप टाऊन पंचायत के ग्राम लक्ष्मीपुर वार्ड न0 5 के सोलाह बीघा शिवालिक ऐन्कलेव कि जनता काई दिनो से पानी कि समस्या से परेशान थी श्री मदन शर्मा जी के पास ग्रमीणो ने अपनी समस्या बताई ।
श्री आर्येन्द्र शर्मा जी के द्वारा जल सस्थान के अधिकारीयो से मिल के जगह जगह पानी कि हो रही लीकेज को सही करवाया ओर ग्रमीणो की समस्या का समाधान किया। आईटी विभाग अध्यक्ष सुनील सिंह जी, साकेत लूथरा आदि अन्य मौजूद रहे।