वार्ड नंबर 18 इंदिरा कॉलोनी पार्षद श्रीमती सविता मुकेश सोनकर ने बिदाल नदी में सफ़ाई करवाई।
वार्ड नंबर 18 इंदिरा कॉलोनी पार्षद श्रीमती सविता मुकेश सोनकर ने बिदाल नदी में सफ़ाई करवाई।
(19 जून 2023 से सफाई का कार्य लगातार किया जा रहा::::: पार्षद)
उत्तराखंड (देहरादून) बुधवार, 05 जुलाई 2023
आज वार्ड नंबर 18 इंदिरा कॉलोनी पार्षद श्रीमती सविता मुकेश सोनकर ने बरसात से पहले बिदाल नदी में जेसीबी मंगवाकर ट्रैक्टर ट्रॉली से नदी की सफाई करवाई।
पार्षद श्रीमती सविता मुकेश सोनकर ने बताया कि 19 जून 2023 से सफाई का कार्य लगातार किया जा रहा है। 2021 में बिंदाल नदी में बाल्मीकि बस्ती की तरफ बहुत बड़ी आपदा आने से क्षेत्रवासियों के घरों में पानी आ जाने से बहुत ही नुकसान हुआ था।क्षेत्रवासियों का सारा सामान बह गया ।
पार्षद श्रीमती सविता मुकेश सोनकर ने बताया कि क्षेत्रवासियों की परेशानियो को देखते हुए बरसात के समय पर आसपास नदी किनारे रहने वाले क्षेत्रवासियों के घरों में जलभराव ना हो इस लिए उनकी सुविधा हेतु नगर निगम पार्षद श्रीमती सविता मुकेश सोनकर के विशेष प्रयास से नगर निगम द्वारा सफ़ाई का कार्य किया जा रहा है।
क्षेत्र के लोग काफी खुश है और उन्होंने पार्षद श्रीमती सविता मुकेश सोनकर को धन्यवाद दिया।
हमारा उद्देश्य है “कार्य किया है कार्य करेंगे ,आपका साथ क्षेत्र का विकास “