Breaking News

विशाल ही हत्या करने वाले निकले अपने ही दोस्त। 

 विशाल ही हत्या करने वाले निकले अपने ही दोस्त। 
Spread the love

विशाल ही हत्या करने वाले निकले अपने ही दोस्त। 

(सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने संदीप व सचिन को  गिरफ्तार किया) 

उत्तराखंड (काशीपुर) शुक्रवार, 26 नवंबर 2021

उधमसिंह नगर पुलिस ने विशाल हत्याकांड का खुलासा कर दिया है। विशाल की हत्या के मामले में पुलिस ने उसके दो दोस्तों संदीप और सचिन उर्फ नन्नू को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से पुलिस ने पाटल और मोबाइल भी बरामद किया है। इसी पाटल से विशाल की हत्या की गई थी। एसपी काशीपुर प्रमोद कुमार ने बताया कि बीती 18 नवंबर को काशीपुर के आईटीआई थाना क्षेत्र में धीमरखेड़ा निवासी विशाल कुमार (21) संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया था। विशाल के परिजनों ने आईटीआई थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी। परिजनों ने बताया कि विशाल को उसके दो दोस्तों संदीप और सचिन ने फोन करके बुलाया था। उसके बाद से विशाल घर नहीं लौटा था।

पुलिस ने तहरीर के आधार पर दोनों लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज मामले की जांच शुरू की। पुलिस ने विशाल के दोनों दोस्तों से पूछताछ की, लेकिन वो पुलिस को गुमराह करते रहे। वहीं, पुलिस की एक टीम ने इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगलाने के साथ ही तीनों के मोबाइल की डीवीआर खंगालनी शुरू की। सीसीटीवी खंगाले गए तो पता चला कि विशाल अपने इन्ही दोस्तों ग्राम तेलीपुरा (रामपुर) निवासी संदीप और धीमरखेड़ा निवासी सचिन उर्फ नन्नू के साथ ही निकला था। इसके बाद पुलिस ने दोनों से सख्ती के साथ पूछताछ की तो उन्होंने हत्या की बात कबूल कर ली। आरोपियों ने पुलिस को बताया कि विशाल की हत्या के बाद उन्होंने उसका शव यूपी के थाना टांडा चौकी दड़ियाल स्थित रजपुरा डैम में दबा दिया था। हत्या करते समय उन्होंने विशाल का दायां हाथ और सिर भी धड़ से अलग कर दिया था। हत्यारों ने धड़ को डैम के पास रेत में दबाया था। सिर और हाथ को कपड़े के लपेटकर बोरे में रखकर पास ही फेंक दिया था। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने मृतक का कटा सिर और हाथ बरामद कर लिया है। दोनों युवकों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है। साथ ही आरोपियों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त पाटल और मृतक का मोबाइल भी बरामद किया गया है।

पुलिस पूछताछ में संदीप ने बताया कि वो सभी नशा करते हैं, लेकिन विशाल बाद में उसे नशेड़ी कहकर चिढ़ाने और बदनाम करने लगा। संदीप का मुताबिक विशाल उसकी पत्नी से भी उसकी बुराई कर उसे भड़काता रहता था। विशाल ने संदीप की पत्नी से कहा था कि संदीप से बेहतर तो तुम्हारा पहला पति था। ऐसे में संदीप के मन में ये बातें घर कर गई थी कि विशाल की वजह से उसकी पत्नी उसे छोड़ सकती है। लिहाजा संदीप ने अपने दोस्त सचिन के साथ मिलकर विशाल की हत्या का प्लान बनाया। प्लान के अनुसार, 18 नवंबर को संदीप और सचिन ने विशाल को धीमरखेड़ा बुलाया और अपनी बाइक पर बिठाकर राजपुरा डैम ले गए, जहां उन्होंने पाटल से उसकी हत्या कर दी और शव को दलदल में दबा दिया। एसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि आरोपी संदीप साढ़े तीन साल पहले बाइक चोरी में जेल जा चुका है।

Related post

error: Content is protected !!