विनोद कपरवान की भाजपा में वापसी।  - Swastik Mail
Breaking News
जिलाधिकारी सविन बसंल द्वारा जिले में शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ एवं सर्वसुलभ बनाने की दिशा में जिला प्रशासन द्वारा निरंतर प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं।मा.मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में बड़ा कदम: देहरादून जिला प्रशासन ने डिस्ट्रिक्ट प्लान से 54 आंगनबाड़ी केंद्र बनाए मॉडर्न प्ले स्कूल।मा.मुख्यमंत्री के निर्देशों के क्रम में संवेदनशील क्षेत्रों में बढ़ेगी निगरानी, मानव-वन्यजीव संघर्ष पर जिला प्रशासन अलर्ट।उत्तराखंड सामाजिक सम्मान सेवा ट्रस्ट ने किया वरिष्ठ पत्रकार सुशील चमोली का सम्मान ।युवा सेना अध्यक्ष सागर रघुवंशी के नेतृत्व में निजी व पब्लिक स्कूलों द्वारा शिक्षा के नाम पर हो रहे शोषण के विरुद्ध युवा सेना (शिव सेना) ने दिया SDM साहिबा स्मिता पवार जी को ज्ञापन।

विनोद कपरवान की भाजपा में वापसी। 

 विनोद कपरवान की भाजपा में वापसी। 
Spread the love

विनोद कपरवान की भाजपा में वापसी। 

(आम आदमी पार्टी को रेजिमेंटल पार्टी बताया) 

उत्तराखंड (देहरादून) रविवार, 24 अक्टूबर 2021

विनोद कपरवान आम आदमी पार्टी सपनों की सौदागर है। यह पार्टी उत्तराखण्ड में झोली भरकर सपने लाई है। अच्छे राजनैतिक विकल्प की तलाश कर रहे राज्य के युवा शीर्ष नेताओं के झांसे में आकर आम आदमी पार्टी को ज्वाइन कर रहे हैं। ज्वाइन करने के बाद उन्हें समझ में आ रहा है कि आप तो एक रेजिमेंटल पार्टी है, जिसमें सिर्फ शीर्ष के नेताओं की चलती है। पदाधिकारियों और आम कार्यकर्ताओं के सुझाव उनके लिए मायने नहीं रखते।

कपरवान का कहा कि आम आदमी पार्टी के नेताओं का पहाड़ और पहाड़ के लोगों से कोई सरोकार नहीं है। पहाड़ के लोगों का दर्द उन्हें महसूस नहीं होता। दुर्गम और विषम भौगोलिक क्षेत्रों में रह रहे लोगों की पीड़ा आप के नेताओं को होती तो वो रैणी की दर्दनाक घटना में जोशीमठ पहुंचते। आंदोलन करके जूझ रहे घाट के लोगों की हौसलाफजाई करने नंदप्रयाग आते।

आम आदमी पार्टी के पास अभी तक कोई रोडमैप नहीं है। दूरस्थ इलाके के व्यक्ति तक विकास की धारा कैसे पहुंचेगी इसका कोई खाका आप अभी तक नहीं खींच पाई है। कभी पूरे न हो पाने वाले सपने दिखाकर वोट बैंक तैयार करने की कोशिशें हो रही हैं। इस बात पर फोकस नहीं किया जा रहा है कि जनसरोकार के मुद्दों को लेकर संघर्ष करके जनता का विश्वास जीता जाए। प्रयास ये हो रहे हैं कि प्रपंच करके कैसे मतदाताओं को झांसे में रखा जाए। आम आदमी पार्टी जनता के लिए ‘बिजली–पानी फ्री’ का लॉलीपॉप लेकर आई है, हालांकि उत्तराखण्ड की जनता स्वाभिमानी और समझदार है, वो मुफ्तखोर कतई नहीं है।

कपरवान ने कहा कि उन्हीं की तरह झांसे में आकर राज्य के कुछ प्रभावशाली नेताओं, रिटायर्ड आइएएस व आईपीएस अफसरों ने भी आम आदमी पार्टी ज्वॉइन की लेकिन अधिकांश को आप की ‘अंदरूनी हकीकत’ और ‘हिडन एजेंडा’ समझ आ गया है। आने वाले दिनों में इनमें से कई लोग आप का साथ छोड़ देंगे।

Related post

error: Content is protected !!