भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति के राष्ट्रीय प्रवक्ता विकास गर्ग ने कहा की किसानों की माँग और मुद्दों को लेकर शासन प्रसाशन जायेंगे। - Swastik Mail
Breaking News

भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति के राष्ट्रीय प्रवक्ता विकास गर्ग ने कहा की किसानों की माँग और मुद्दों को लेकर शासन प्रसाशन जायेंगे।

 भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति के राष्ट्रीय प्रवक्ता विकास गर्ग ने कहा की किसानों की माँग और मुद्दों को लेकर शासन प्रसाशन जायेंगे।
Spread the love

भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति के राष्ट्रीय प्रवक्ता विकास गर्ग ने कहा की किसानों की माँग और मुद्दों को लेकर शासन प्रसाशन जायेंगे।

(नव नियुक्त राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीमान विकास गर्ग का जोरदार स्वागत किया)

उत्तराखंड (देहरादून) सोमवार, 24 जून 2024

आज उज्वल रेस्टोरेंट निकट प्रेस क्लब देहरादून में भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति के नव नियुक्त राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीमान विकास गर्ग का जोड़ दार स्वागत किया गया।

इस अवसर पर राष्ट्रीय प्रवक्ता विकास गर्ग ने कहा की संगठन द्वारा किसानों की मांगो को संगठन द्वारा जोर शोर से उठा कर शासन प्रसासन के माध्यम से हल करा कर संगठन को अति मजबूत बना कर राष्ट्र हित व किसान हित के कार्यों को किया जायेगा।

इस अवसर पर शमीम,पी सी वर्मा, अनिल मिनोचा, मनीष जैन जे आर शर्मा, विवेक गुप्ता, चन्दन चांदना युवा जिलाध्यक्ष, पवन वंश पाण्डेय युवा प्रदेश अध्यक्ष, कुलदीप सिंह ललकार आदि मौजूद रहे।

Related post

error: Content is protected !!