Breaking News

उत्तराखंड में आज से 15-18 आयुवर्ग का टीकाकरण अभियान शुरू हुआ।

 उत्तराखंड में आज से 15-18 आयुवर्ग का टीकाकरण अभियान शुरू हुआ।
Spread the love

उत्तराखंड में आज से 15-18 आयुवर्ग का टीकाकरण अभियान शुरू हुआ।

(एक सप्ताह में 28 लाख किशोरों का टीकाकरण का लक्ष्य) 

उत्तराखंड (देहरादून) सोमवार, 03 दिसम्बर 2022

आज से शुरू  टीकाकरण अभियान में किशोर और किशोरियों में उत्साह देखने को मिला। टीकाकरण केंद्रों के बाहर सुबह से ही लंबी लाइन लगी रही। वहीं राज्य के सभी जिलों में टीकाकरण जारी है। बच्चों ने कहा कि पेरेंट्स स्कूल भेजने में डरते थे। अब सुरक्षा कवच मिल गया है। इससे कोरोना से बचाव होगा। पेरेंट्स परेशान नहीं होंगे।

देहरादून के आयोजित कार्यक्रम में राज्यसभा सदस्य नरेश बंसल ने कहा कि 15-18 आयुवर्ग का टीकाकरण समय से पूरा करेंगे। यदि किसी को द्वितीय खुराक लगनी है तो उसे प्रेरित करें और एहतियात रखें। कहा कि खुद के साथ ही औरों को भी सुरक्षित रखें। वहीं मेयन सुनील उनियाल गामा ने कोविड टीकाकरण के लिए प्रधानमंत्री का आभार जताया। कहा कि सावधानी और सतर्कता से कोरोना की तीसरी लहर से बचा जा सकता है।

धर्मपुर विधायक विनोद चमोली ने कहा कि दुनिया का सबसे बड़ा अभियान चल रहा है। उत्तराखंड ने समय पूर्व प्रथम खुराक का लक्ष्य पूरा किया है। हम 15-18 आयुवर्ग का टीकाकरण भी समय पूर्व पूरा करेंगे।

स्वास्थ्य मंत्री डा. धन सिंह रावत ने कहा कि प्रदेश में आज 15-18 आयुवर्ग का टीकाकरण शुरू हुआ है। प्रदेश में 6.28 लाख का टीकाकरण होना है। इसके अलावा करीब पचास हजार बच्चे बाहर से आकर यहां पढ़ रहे हैं। हम यह टीकाकरण एक सप्ताह में पूरा करेंगे। कहा आगामी दस जनवरी से 60 प्लस व फ्रंटलाइन वर्कर को बूस्टर डोज दी जाएगी। राज्य में 18 प्लस आयुवर्ग में 85 प्रतिशत को दूसरी खुराक लग चुकी है। जल्द ही शत-प्रतिशत टीकाकरण पूरा होगा।

हरिद्वार और रुड़की में स्वास्थ्य कर्मियों और वैक्सीन के सही समय पर न पहुंच पाने के कारण कई केंद्रों में 11 बजे के बाद टीकाकरण शुरू हो पाया।

मसूरी शहर के एलन स्कूल में बच्चों का टीकाकरण चल रहा है। यहां टीकाकरण को लेकर छात्रों में उत्साह दिखाई दे रहा है। इसी तरह देहरादून के टीकाकरण केंद्रों पर भी वैक्सीनेशन चल रहा है।

श्रीनगर के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, जीजीआईसी उत्तरकाशी, जीआईसी कीर्तिनगर, चंबा बालिका इंटर कॉलेज में टीकाकरण के छात्र-छात्राएं टीकाकरण के लिए लाइन लगाकर अपनी बारी का इंतजार करते दिखे।

चमोली के विद्यालयों में 18 वर्ष तक के छात्र-छात्राओं का वैक्सीनेशन कार्य जारी है। जीआईसी बैरागना में स्वास्थ्य कर्मियों ने सैंपलिंग और वैक्सीनेशन किया।

टनकपुर में एसीएमओ डॉक्टर श्वेता खर्कवाल किशोरों को कोरोना के टीके लगाया। जसपुर जीजीआईसी में छात्राओं कोरोना वैक्सीन लगाई गई। हल्द्वानी के खालसा नेशनल बालिका इंटर कॉलेज में कोरोना वैक्सीनेशन के दौरान किशोरियों की लंबी कतार लग गई। नैनीताल में भी बच्चों को कोरोना से बचाव का टीका लगाया गया।

हरिद्वार के डीएवी पब्लिक स्कूल में टीकाकरण के लिए छात्र-छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन करवाया। यहां सरस्वती विद्या मंदिर भेल में स्वास्थ्य कर्मी तो 10:00 बजे पहुंच गए, लेकिन वैक्सीन समय से नहीं पहुंचीं। वहीं जिले के अन्य केंद्रों में टीकाकरण को लेकर छात्र-छात्राओं में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है।

रुड़की के सात स्कूलों में वैक्सीनेशन शुरू किया गया है। पहले दिन 2222 छात्र-छात्राओं को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। निर्धारित किए गए स्कूलों में सुबह से ही छात्र-छात्राएं वैक्सीनेशन करवाने के लिए पहुंचे। हालांकि कुछ स्कूलों में स्वास्थ्य विभाग की टीम समय पर नहीं पहुंच पाई। ऐसे में 11:00 बजे बाद वैक्सीनेशन शुरू हो पाया।

बागेश्वर में विधायक चंदन राम दास व जिलाधिकारी विनीत कुमार ने रिबन काट कर टीकाकरण अभियान का शुभारंभ किया। एसडीएस जीआईसी पिथौरागढ़ में बड़ी संख्या में टीकाकरण के लिए छात्र-छात्राएं पहुंचे। आधार कार्ड के साथ टीकाकरण के लिए पहुंचे छात्र-छात्राओं में काफी उत्साह देखा गया।

 

Related post

error: Content is protected !!