Breaking News
नैनीताल के सेंट लॉरेंस सीनियर सेकेंडरी स्कूल में सरदार वल्लभ भाई पटेल के जीवन पर आधारित 2 दिवसीय चित्र प्रदर्शनी और जागरुकता अभियान की शुरुआत की।महालेखाकार उत्तराखंड ने जीपीएफ अदालत का किया आयोजन।उत्तराखंड गौ सेवा आयोग के मा. अध्यक्ष डॉ. पं. राजेन्द्र अणथ्वाल की अध्यक्षता में गौ सेवा आयोग की कार्यकारिणी की बैठक संपन्न हुई।मा0 मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन का प्रोजेक्ट आटोमेटेड पार्किंग; ‘‘सखी कैब’’ बेड़े में जल्द जुड़ेंगे 06 अतिरिक्त ईवी वाहन; आरएफपी अपलोड।जिलाधिकारी सविन बंसल की अध्यक्षता में जिला प्रशासन एवं समाज कल्याण विभाग द्वारा स्थापित राजकीय “मॉडल नशा मुक्ति केंद्र” के संचालन के सम्बन्ध में बैठक ली।

उत्तरांचल स्टेट प्राइमरी टीचर्स एसोसिएशन जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह रावत ने चकराता/कालसी/विकासनगर/सहसपुर/रायपुर/डोईवाला के अध्यक्ष, मंत्री के लिए लिखा पत्र।

 उत्तरांचल स्टेट प्राइमरी टीचर्स एसोसिएशन जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह रावत ने चकराता/कालसी/विकासनगर/सहसपुर/रायपुर/डोईवाला के अध्यक्ष, मंत्री के लिए लिखा पत्र।
Spread the love

उत्तरांचल स्टेट प्राइमरी टीचर्स एसोसिएशन जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह रावत ने चकराता/कालसी/विकासनगर/सहसपुर/रायपुर/डोईवाला के अध्यक्ष, मंत्री के लिए लिखा पत्र।

(10 अप्रैल को गैरसैंण में प्रस्तावित पेंशन आक्रोश मार्च तथा 1 मई को मजदूर दिवस के दिन देश की दिल्ली के जंतर मंतर में NPS / UPS के खिलाफ धरना प्रदर्शन में सहयोग किया जाए)

उत्तराखंड (देहरादून) मंगलवार, 08 अप्रैल 2025

उत्तरांचल स्टेट प्राइमरी टीचर्स एसोसिएशन जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह रावत ने चकराता/कालसी/विकासनगर/सहसपुर/रायपुर/डोईवाला के अध्यक्ष, मंत्री के लिए पत्र के माध्यम से अवगत कराया कि देश के विभिन्न प्रदेशों में पुरानी पेंशन बहाली के लिए शिक्षक / अधिकारी / कार्मिक आंदोलनरत हैं। उक्त के क्रम में उत्तराँचल राज्य प्राइमरी टीचर्स एसोसिएशन के वरिष्ठ प्रांतीय पदाधिकारी प्रांतीय तदर्थ समिति के द्वारा जारी पत्र संख्या पत्रांक – 03-04/0 प्रति 12025-26 दिनांक 03-04-2025 के निर्देशों के अनुक्रम में आंदोलन को गति देने के लिए 10 अप्रैल 2025 को उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में प्रस्तावित पेंशन आक्रोश मार्च तथा 1 मई 2025 को मजदूर दिवस के दिन देश की राजधानी दिल्ली के जंतर मंतर में NPS / UPS के खिलाफ धरना प्रदर्शन का आयोजन होना है।

अतः आप सभी से इस पुण्य कार्य हेतु अपेक्षा की जाती है कि उपरोक्त कार्यक्रमों में अपने-अपने विकासखंड से अधिक से अधिक संख्या में अध्यापक/ अध्यापिकाओं को प्रेरित कर प्रतिभाग करवाने का प्रयास करेंगे ताकि सरकार को पुरानी पेंशन बहाल करने की न्यायोचित मांग को पूर्ण करने हेतु तैयार किया जा सके।

Related post

error: Content is protected !!