Breaking News

उत्तरांचल प्राइमरी टीचर्स एसोशिएशन ने विकासनगर से अध्यक्ष पद पर श्रीमती मधु पटवाल ने अपने प्रतिद्वंद्वी सुधीर तोमर को 83 वोटों से हराया।

 उत्तरांचल प्राइमरी टीचर्स एसोशिएशन ने विकासनगर से अध्यक्ष पद पर श्रीमती मधु पटवाल ने अपने प्रतिद्वंद्वी सुधीर तोमर को 83 वोटों से हराया।
Spread the love

उत्तरांचल प्राइमरी टीचर्स एसोशिएशन ने विकासनगर से अध्यक्ष पद पर श्रीमती मधु पटवाल ने अपने प्रतिद्वंद्वी सुधीर तोमर को 83 वोटों से हराया।

(टीम धर्मेन्द्र रावत का वर्चस्व बरकरार)

उत्तराखंड (देहरादून) बुधवार , 26 फरवरी 2025

उत्तरांचल प्राइमरी टीचर्स एसोशिएशन/उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ जनपद देहरादून के शाखा /इकाई ब्लॉक विकासनगर के निर्वाचन हेतु पूर्व निर्धारित कार्यकम के तहत आज दिनांक 25/02/20250 रा.आदर्श प्राथमिक विद्यालय डाक पत्थर विकासनगर में मतदान प्रक्रिया का शुभारंभ प्रातः 9 बजे से हुआ जिसमें अंतिम समय 3 बजे तक कुल 248 से 249 मतदाताओं ने सभी 21 पदों के निर्वाचन हेतु अपने मत का प्रयोग किया। विकासनगर में कुल मतदान का प्रतिशत 97.16 % रहा जोकि साफ बताता है कि इतनी अधिक वोटिंग शिक्षकों के लिए दिन भर उत्साह के कारण ही संभव हैं ।

यही कारण रहा कि 21-0 से चकराता की जीत को दोहराते हुए टीम धर्मेन्द्र की टीम ने अध्यक्ष मधु पटवाल के नेतृत्व में ऐतिहासिक जीत दर्ज हुई।दिन भर शिक्षक बड़े ही जोश के साथ मतदान स्थल पर बड़ी ही संख्या में मतदान करने हेतु अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे। शिक्षकों के मध्य मुख्य मुद्दा शिक्षकों से वसूला गया अधिक सदस्यता शुल्क था।जिसे विकासनगर की वर्तमान कार्यकारिणी ने विकासनगर के प्रत्येक शिक्षक को ₹600 वापस कर दोबारा विकासनगर में परचम लहराया। दूसरे पक्ष का एक भी प्रत्यासी अपनी सीट न बचा सका जो कि मुख्य आकर्षण का कारण रहा। अंतिम वोटर किसे कितने प्राप्त हुए निम्नलिखित हैं।

चकराता से अध्यक्ष पद पर श्रीमती मधु पटवाल (161 वोट) ने अपने निकटस्त प्रतिद्वंद्वी सुधीर तोमर (78) को 83 वोटों से हराया। मंत्री पद पर कमल सुयाल (154) ने अपने निकटस्त प्रतिद्वंद्वी गंभीर कश्यप (83) को 71 वोटो से हराया। कोषाध्यक्ष पद रणबीर राय (154) ने अपने निकटस्त प्रतिद्वंद्वी पवन कुमार (83) को 71 वोटो से हराया। वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर योगेश गुप्ता (154) ने अपने निकटस्त प्रतिद्वंद्वी अतुल चौहान (84) को 70 वोटो से हराया। संयुक्त मंत्री पद पर रंजना नेगी (147) ने अपने निकटस्त प्रतिद्वंद्वी मुकेश क्षेत्री (89) को 58 वोटो से हराया। इसके साथ ही अन्य निर्वाचित पदाधिकारियों में उपाध्यक्ष (01) विपिन कुमार धीमान (140), उपाध्यक्ष (2) राजेश कुमार सैनी (151), उपाध्यक्ष (3) मो. इरशाद (149 वोट ), उपाध्यक्ष (4) बलबीर सिंह (161 वोट ), महिला उपाध्यक्ष डॉ रत्ना मिश्रा (160 वोट ), उप मंत्री (1)ब्रह्मपाल (146), उप मंत्री (2) शान्ति चौहान (154), संगठन मंत्री (1) बाली राम जी (157)

संगठन मंत्री (2)गुलाब सिंह (151)

संगठन मंत्री (3)नारयण दत्त जोशी (156),

संगठन मंत्री (महिला ) नीलम गुलेरिया (153), प्रचार मंत्री (1) -रिजवान् हुसैन (154)

प्रचार मंत्री

(2) -भूपेंद्र शेखर (149),प्रचार मंत्री (3)-दीप्ती माला (145),प्रचार मंत्री (महिला )- मोनिका काला (151), लेखाकार हेतु महेन्द्र पाल (152 वोट ) निर्वाचित हुए।

निर्वाचन अधिकारी में होशियार सिंह पुंडीर , खुशी राम पाण्डेय ,चमन नाथ ने समस्त निर्वाचन की प्रक्रिया को शान्ति पूर्ण सम्पन्न करवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस दौरान प्राथमिक संघ के जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह रावत, संरक्षक शशि दिवाकर, कोषाध्यक्ष चकराता भजन लाल शाह,NMOPS अध्यक्ष अनुराग चौहान, अध्यक्ष कालसी पीताम्बर तोमर, अध्यक्ष रायपुर अरविंद सोलंकी,रमेश, सुरेश, कान चंद, मतवर सिंह राणा ,देव दत्त, मोहन लाल नौटियाल, बंशी दत्त लखेड़ा, पीताम्बर तोमर, करम सिंह रावत, जयपाल सिंह रावत, हुकुम सिंह असवाल, शिला नौटियाल, शेर सिंह राणा, मीरा नौटियाल, बिजला रावत, सोहन लाल शर्मा, उर्मिला शर्मा, कमला चौहान, संगीता चौहान, अनारी जोशी, संजीता राणा, गुड्डू तोमर, प्रेम लाल, सुनीता शर्मा, राधा डोभाल, गंगा राम, रोशनी, ओम प्रकाश, दिनेश शर्मा, वीरेंद्र चौहान, चंद्र सिंह, सरदार राणा, बलबीर राणा, कमला चौहान , विनीता राय,विनीता चौहान,नारायण दास, सुरेश राणा इत्यादि उपस्थित थे।

Related post

error: Content is protected !!