Breaking News
नैनीताल के सेंट लॉरेंस सीनियर सेकेंडरी स्कूल में सरदार वल्लभ भाई पटेल के जीवन पर आधारित 2 दिवसीय चित्र प्रदर्शनी और जागरुकता अभियान की शुरुआत की।महालेखाकार उत्तराखंड ने जीपीएफ अदालत का किया आयोजन।उत्तराखंड गौ सेवा आयोग के मा. अध्यक्ष डॉ. पं. राजेन्द्र अणथ्वाल की अध्यक्षता में गौ सेवा आयोग की कार्यकारिणी की बैठक संपन्न हुई।मा0 मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन का प्रोजेक्ट आटोमेटेड पार्किंग; ‘‘सखी कैब’’ बेड़े में जल्द जुड़ेंगे 06 अतिरिक्त ईवी वाहन; आरएफपी अपलोड।जिलाधिकारी सविन बंसल की अध्यक्षता में जिला प्रशासन एवं समाज कल्याण विभाग द्वारा स्थापित राजकीय “मॉडल नशा मुक्ति केंद्र” के संचालन के सम्बन्ध में बैठक ली।

उत्तराखंड सामाजिक सम्मान संगठन ने की हनुमान जयंती पर हनुमान चालीसा।

 उत्तराखंड सामाजिक सम्मान संगठन ने की हनुमान जयंती पर हनुमान चालीसा।
Spread the love

उत्तराखंड सामाजिक सम्मान संगठन ने की हनुमान जयंती पर हनुमान चालीसा।

(जिला कार्यकारणी देहरादून ने किया आयोजन)

उत्तराखंड (देहरादून) शनिवार, 12 अप्रैल 2025

आज हनुमान जयंती के अवसर पर  उत्तराखंड सामाजिक सम्मान संगठन की जिला कार्यकारणी के जिला अध्यक्ष शिवम भट्ट के नेतृत्व में हनुमान चालीसा का आयोजन किया गया।

जिला अध्यक्ष शिवम भट्ट ने बताया कि हर वर्ष हनुमान जयंती पर हम सभी मिलकर हनुमान चालीसा का पाठ करते है और सभी के लिए सुख, समृद्धि और स्वस्थ रहने की कामना करते हैं।

जिला सचिव अभिषेक राघव ने कहा कि हनुमान जी का जीवन सेवा, समर्पण और शक्ति का प्रतीक है। जब हम सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा का पाठ करते हैं, तो केवल धार्मिक कर्मकांड नहीं निभाते, बल्कि सामाजिक एकता, आत्मबल और संस्कारों को भी जीवित रखते हैं।

हनुमान चालीसा का आयोजन डीबीएस ग्लोबल यूनिवर्सिटी महादेव कॉलोनी के शिव मंदिर में कराया गया।

आज के इस आयोजन में जिलाध्यक्ष शिवम भट्ट, जिला महासचिव वैभव पंत, जिला सचिव अभिषेक राघव, जिला कोषाध्यक्ष गौरव नौटियाल,दीपक राघव, नैतिक राघव, शोभित ठौकर, भानु प्रताप, अजय ठाकुर,सोनू सैनी,मोनू पालआदि अन्य उपस्थित रहे।

Related post

error: Content is protected !!