उत्तराखंड सिख कोर्डिनेशन कमेटी ने की कोर कमेटी की बैठक। - Swastik Mail
Breaking News
जिलाधिकारी सविन बसंल द्वारा जिले में शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ एवं सर्वसुलभ बनाने की दिशा में जिला प्रशासन द्वारा निरंतर प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं।मा.मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में बड़ा कदम: देहरादून जिला प्रशासन ने डिस्ट्रिक्ट प्लान से 54 आंगनबाड़ी केंद्र बनाए मॉडर्न प्ले स्कूल।मा.मुख्यमंत्री के निर्देशों के क्रम में संवेदनशील क्षेत्रों में बढ़ेगी निगरानी, मानव-वन्यजीव संघर्ष पर जिला प्रशासन अलर्ट।उत्तराखंड सामाजिक सम्मान सेवा ट्रस्ट ने किया वरिष्ठ पत्रकार सुशील चमोली का सम्मान ।युवा सेना अध्यक्ष सागर रघुवंशी के नेतृत्व में निजी व पब्लिक स्कूलों द्वारा शिक्षा के नाम पर हो रहे शोषण के विरुद्ध युवा सेना (शिव सेना) ने दिया SDM साहिबा स्मिता पवार जी को ज्ञापन।

उत्तराखंड सिख कोर्डिनेशन कमेटी ने की कोर कमेटी की बैठक।

 उत्तराखंड सिख कोर्डिनेशन कमेटी ने की कोर कमेटी की बैठक।
Spread the love

उत्तराखंड सिख कोर्डिनेशन कमेटी ने की कोर कमेटी की बैठक।

(नवम गुरु श्री गुरु तेग बहादुर (हिन्द दी चादर )के 350वे शहीदी पर्व कों पूरे वर्ष मनाया जायेगा)

उत्तराखंड (देहरादून ) बुधवार, 02, जुलाई 2025

उत्तराखंड सिख कोर्डिनेशन कमेटी की कोर ग्रुप की बैठक गढ़ी कैंट स्थित एक होटल में आयोजित की गई ।

इसकी अध्यक्षता सरदार गुरदीप सिंह सहोता द्वारा की गई व इस बैठक में प्रस्ताव सरदार डी पी सिंह द्वारा रखें गए। जिसे सभी ने जय कारे लगा कर मता परवान (पास )किया गया जिसमें ये तय हुआ की गुरमत प्रचार सभा द्वारा हर माह के अंतिम शनिवार कों देहरादून के अलग अलग गुरु घर गुरूद्वारे में विशेष कीर्तन दरबार लगाए जाएंगे।

श्री गुरु हरकिशन सहिब कीर्तन अकेडमी द्वारा हर माह सेमिनार द्वारा विचार गोष्टी का आयोजन किया जाएगा और हिन्द दी चादर नवम गुरु श्री गुरु तेग बहादुर जी के इतिहास से रूबरू कराया जाएगा ।

गुरदीप सिंह सहोता ने कहा कि वर्ष 2016-17 से स्थापित उत्तराखंड सिख कोर्डिनेशन कमेटी का विस्तार अब वृहद स्तर पर पूरे प्रदेश में किया जाएगा वहीं सिखों के राजनितिक पक्ष व आर्थिक पक्ष कों और मजबूत कर सुदृढ़ किया जाएगा वहीँ नवंबर में प्रभाती नगर कीर्तन श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350 वे शहीदी पर्व कों लेकर निकाला जाएगा ।

इस अवसर पर तलवेन्द्र सिंह, हरप्रीत सिंह, देवेंद्र पाल मोंटी, रमेश सल, गुरप्रीत सिंह चन्नी, जगजीत सिंह, गुरजीन्द्र सिंह आनंद दमन प्रीत सिंह, गगनदीप सिंह, सर्बजोत सिंह, गगनदीप सिंह आदि मौजूद रहे।

Related post

error: Content is protected !!