Breaking News

उत्तराखंड सिख कोर्डिनेशन कमेटी ने की कोर कमेटी की बैठक।

 उत्तराखंड सिख कोर्डिनेशन कमेटी ने की कोर कमेटी की बैठक।
Spread the love

उत्तराखंड सिख कोर्डिनेशन कमेटी ने की कोर कमेटी की बैठक।

(नवम गुरु श्री गुरु तेग बहादुर (हिन्द दी चादर )के 350वे शहीदी पर्व कों पूरे वर्ष मनाया जायेगा)

उत्तराखंड (देहरादून ) बुधवार, 02, जुलाई 2025

उत्तराखंड सिख कोर्डिनेशन कमेटी की कोर ग्रुप की बैठक गढ़ी कैंट स्थित एक होटल में आयोजित की गई ।

इसकी अध्यक्षता सरदार गुरदीप सिंह सहोता द्वारा की गई व इस बैठक में प्रस्ताव सरदार डी पी सिंह द्वारा रखें गए। जिसे सभी ने जय कारे लगा कर मता परवान (पास )किया गया जिसमें ये तय हुआ की गुरमत प्रचार सभा द्वारा हर माह के अंतिम शनिवार कों देहरादून के अलग अलग गुरु घर गुरूद्वारे में विशेष कीर्तन दरबार लगाए जाएंगे।

श्री गुरु हरकिशन सहिब कीर्तन अकेडमी द्वारा हर माह सेमिनार द्वारा विचार गोष्टी का आयोजन किया जाएगा और हिन्द दी चादर नवम गुरु श्री गुरु तेग बहादुर जी के इतिहास से रूबरू कराया जाएगा ।

गुरदीप सिंह सहोता ने कहा कि वर्ष 2016-17 से स्थापित उत्तराखंड सिख कोर्डिनेशन कमेटी का विस्तार अब वृहद स्तर पर पूरे प्रदेश में किया जाएगा वहीं सिखों के राजनितिक पक्ष व आर्थिक पक्ष कों और मजबूत कर सुदृढ़ किया जाएगा वहीँ नवंबर में प्रभाती नगर कीर्तन श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350 वे शहीदी पर्व कों लेकर निकाला जाएगा ।

इस अवसर पर तलवेन्द्र सिंह, हरप्रीत सिंह, देवेंद्र पाल मोंटी, रमेश सल, गुरप्रीत सिंह चन्नी, जगजीत सिंह, गुरजीन्द्र सिंह आनंद दमन प्रीत सिंह, गगनदीप सिंह, सर्बजोत सिंह, गगनदीप सिंह आदि मौजूद रहे।

Related post

error: Content is protected !!