उत्तराखंड सिक्ख कोआर्डिनेशन कमेटी और चढ़दीकला वालंटियर्स ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरक सिंह रावत का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया। - Swastik Mail
Breaking News
प्रेमनगर के पूर्व पार्षद हितेश गुप्ता का अवैध निर्माण को आखिर क्यों दिया जा रहा है सरक्षण।मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह ने अवगत कराया है कि “जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार अभियान” के अंतर्गत न्याय पंचायतों/ग्राम पंचायतों में बहुउद्देशीय शिविर/कैम्प आयोजित किए जाएंगे।अंतर्राष्ट्रीय कृषि विकास निधि IFAD मुख्यालय, रोम (इटली) में ऐतिहासिक ‘India Day Event’ का आयोजन किया।एक और एजेंसी आई डीएम की क्यूआरटी के निशाने पर; यूपीसीएल पर 02 माह का लगा प्रतिबन्ध; कार्य अनुमति निरस्त।महानिदेशक, कृषि एवं उद्यान, उत्तराखण्ड शासन श्रीमती वंन्दना द्वारा रेशम निदेशालय प्रेमनगर देहरादून का निरीक्षण किया गया।

उत्तराखंड सिक्ख कोआर्डिनेशन कमेटी और चढ़दीकला वालंटियर्स ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरक सिंह रावत का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया।

 उत्तराखंड सिक्ख कोआर्डिनेशन कमेटी और चढ़दीकला वालंटियर्स ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरक सिंह रावत का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया।
Spread the love

उत्तराखंड सिक्ख कोआर्डिनेशन कमेटी और चढ़दीकला वालंटियर्स ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरक सिंह रावत का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया।

(हरक सिंह रावत द्वारा सिख कौम के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी की थी)

उत्तराखंड (देहरादून) शनिवार, 06 दिसंबर 2025

उत्तराखंड सिक्ख कोआर्डिनेशन कमेटी और चढ़दीकला वालंटियर्स ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरक सिंह रावत द्वारा सिख कौम के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी के खिलाफ घण्टाघर पर हरक सिंह रावत का पुतला दहन करके विरोध प्रदर्शन किया गया।

विदित हो कि देहरादून बार एसोसिएशन के कार्यक्रम एक वरिष्ठ सिक्ख अधिवक्ता को संबोधन करते हुए हरक सिंह रावत ने चटकारे लेते हुए सिक्खों के प्रति अपमानजनक टिप्पणी की थी जिस कारण पंजाबी समाज में व्यापक रोष देखने को मिल रहा है। जैसे जैसे हरक सिंह रावत का चर्चित वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ, सिक्खों में रोष और उग्र होता गया। भारी संख्या में घंटाघर पर एकत्रित हुए सिक्खों ने हरक सिंह रावत का पुतला दहन किया और कांग्रेस के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की।

वक्ताओं द्वारा कहा गया कि आज बहुत ही चिंताजनक और अत्यंत ही दुखद विषय है कि एक तरफ तो हम श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के 350 साला शहीदी पर्व के अवसर पर पूरा विश्व नमन कर रहा है, जिन्होंने देश धर्म की रक्षा करके अपना शीश दिया पर वहीं समाज के कुछ बेगैरत और नासमझ लोग हरक सिंह नाम के सिख कौम की हंसी उड़ा रहे हैं ।

प्रदर्शनकरियो में मुख्यतः भाजपा नेता बलजीत सोनी , उत्तराखंड सिख कोआर्डिनेशन कमेटी के अध्यक्ष गुरदीप सिंह सहोता , पार्षद संतोख सिंह नागपाल ,गुरप्रीत सिंह छाबड़ा, पूर्व पार्षद मोंटी कोहली आदि ने प्रदेश कांग्रेस से मांग की कि वह हरक सिंह रावत को पार्टी से निष्कासित करे और हरक सिंह रावत सार्वजनिक रूप से सिक्ख समाज से माफी मांगे, अन्यथा प्रदेश भर में और अधिक उग्र रोष प्रदर्शन किया जाएगा, कहा कि कांग्रेस पार्टी को ऐसे सिख विरोधी मानसिकता का खामियाजा आगामी चुनाव में कांग्रेस सिख बहुल विधानसभायो में भुगतेगी।

प्रदर्शनकरियो में मुख्यतः डी पी सिंह,गुरजिंदर आनंद, हरप्रीत सिंह काका, मनमीत सिंह, सतपाल सिंह कुकरेजा, पवनदीप सिंह कुकरेजा, तरविंदर सिंह, रविन्द्र आनंद, परमजीत सिंह ,गुरप्रीत जॉली,संजीव विज, गुरदीप कौर हरजीत सिंह ,गगन सेठी,रौनक कोहली,,मन्नी अरोरा,संजीव विज,पारस गुप्ता,गगन सेठी,वीरेंदर पल सिंह,हरमीत सेठी,इंदरजीत भाटिया,जतिन डोरा,रमन अलग ,बजरंगदल संयोजक विकास वर्मा , आदि उपस्थित रहे।

Related post

error: Content is protected !!