Breaking News

उत्तराखण्ड भेड़ एवं ऊन विकास बोर्ड द्वारा बकरियों में ओस्ट्रस सिंक्रनाइज़ेशन और कृत्रिम गर्भाधान विषय पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

 उत्तराखण्ड भेड़ एवं ऊन विकास बोर्ड द्वारा बकरियों में ओस्ट्रस सिंक्रनाइज़ेशन और कृत्रिम गर्भाधान विषय पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
Spread the love

उत्तराखण्ड भेड़ एवं ऊन विकास बोर्ड द्वारा बकरियों में ओस्ट्रस सिंक्रनाइज़ेशन और कृत्रिम गर्भाधान विषय पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

(ओडिशा राज्य के पशुचिकित्सा अधिकारियों हेतु)

उत्तराखंड (देहरादून) सोमवार, 11 अगस्त 2025

उत्तराखण्ड भेड़ एवं ऊन विकास बोर्ड द्वारा “Oestrus Synchronization and Artificial Insemination in Goats” विषय पर ओडिशा राज्य के पशुचिकित्सा अधिकारियों हेतु तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। आज दिनांक 11 अगस्त, 2025 को उत्तराखण्ड राज्य पशुचिकित्सा परिषद के परिसर में स्थित प्रशिक्षण केन्द्र मे प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस उपलक्ष्य पर डॉ0 उदयशऺकर, अपर निदेशक पशुपालन विभाग उत्तराखण्ड, एवं डॉ0 प्रलयंकर नाथ, मुख्य अधिशासी अधिकारी, यू0एस0डब्ल्यू0डी0बी0 द्वारा “Scientific Goat Breeding, Oestrus Synchronization and Artificial Insemination in Goats” विषय पर Training Manual का अनावरण भी किया गया। 

प्रशिक्षणार्थीयों को डॉ0 अमित अरोड़ा, प्रभारी, राज्य भेड़-बकरी अतिहिमिकृत वीर्य उत्पादन एवं कृत्रिम गर्भाधान प्रयोगशाला, पशुलोक, ऋषिकेश द्वारा बकरियों में हॉर्मोनल प्रबंधन, Oestrus Synchronization की प्रक्रिया एवं कृत्रिम गर्भाधान पर व्यवहारिक प्रशिक्षण भी दिया जायेगा।

उद्घाटन समारोह में डॉ0 दीक्षा रावत, पशुचिकित्सा अधिकारी, यू0एस0डब्ल्यू0डी0बी0 डॉ0 शिखाकृति नेगी, पशुचिकित्सा अधिकारी, यू0एस0डब्ल्यू0डी0बी0, श्री अभिलाष यादव, कनिष्ठ सहायक एवं यू0एस0डब्ल्यू0डी0बी0 के अन्य कार्मिक उपस्थित रहें।

Related post

error: Content is protected !!