Breaking News

उत्तराखंड संस्कृत अकादमी के द्वारा दया क्षमा असूया शौच: अनायास: मंगलम् अकार्पण्यम् अस्पृहा च विषय पर  संगोष्ठी आयोजित होगी ।

 उत्तराखंड संस्कृत अकादमी के द्वारा दया क्षमा असूया शौच: अनायास: मंगलम् अकार्पण्यम् अस्पृहा च विषय पर  संगोष्ठी आयोजित होगी ।
Spread the love

उत्तराखंड संस्कृत अकादमी के द्वारा दया क्षमा असूया शौच: अनायास: मंगलम् अकार्पण्यम् अस्पृहा च विषय पर  संगोष्ठी आयोजित होगी।

(भाषा के उन्नयन एवं प्रचार-प्रसार हेतु समय-समय पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है)

उत्तराखंड (देहरादून) सोमवार, 27 फरवरी 2023

उत्तराखंड संस्कृत अकादमी के द्वारा भाषा के उन्नयन एवं प्रचार-प्रसार हेतु समय-समय पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है इसी क्रम में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी अंतर्जालीय जनपद स्तरीय व्याख्यानमाला का आयोजन अकादमी द्वारा किया जा रहा है। यह व्याख्यानमाला दिनांक 24 फरवरी 2023 से 5 मार्च 2023 तक चलेगी।

इस मुख्य विषय के अन्तर्गत *अष्टौ आत्मगुणात्मकसंस्कारा: (दया क्षमा असूया शौच: अनायास: मंगलम् अकार्पण्यम् अस्पृहा च)* इस विषय पर देहरादून जनपद की संगोष्ठी दिनांक 28 फरवरी 2023 को अपराहन 2:30 बजे आयोजित होगी

इस कार्यक्रम में (डॉ. प्रेमचंद शास्त्री प्रोफ़ेसर संहिता सिद्धांत एवं संस्कृति विभाग उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय गुरुकुल परिसर) अध्यक्षता करेंगे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि *(प्रो. सतीश कुमार कपूर संस्कृत विभागाध्यक्ष केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय श्री रणवीर परिसर)* जम्मू रहेंगे।

विशिष्ट अतिथि राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित *(डॉ. ओम प्रकाश भट्ट पूर्व प्राचार्य श्री रामानुज श्री वैष्णव संस्कृत महाविद्यालय भूपतवाला हरिद्वार)* रहेंगे। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता *स्वामी राघवेंद्र दास स्वर्गाश्रम पौड़ी* से रहेंगे कार्यक्रम के जनपदसह संयोजक *श्री नवीन भट्ट व्याकरणाचार्य श्री गुरु राम राय लक्ष्मण संस्कृत महाविद्यालय* व संयोजक *डॉ. प्रदीप सेमवाल असिस्टेंट प्रोफेसर संहिता सिद्धांत एवं संस्कृत विभाग आयुर्वेद विश्वविद्यालय मुख्य परिसर* देहरादून रहेंगे।

Related post

error: Content is protected !!