उत्तराखंड आंदोलनकारी संयुक्त परिषद ने धामी सरकार का आभार प्रकट किया।
उत्तराखंड आंदोलनकारी संयुक्त परिषद ने धामी सरकार का आभार प्रकट किया।
(राज्य आंदोलनकारियों को 10% क्षैतिज आरक्षण बिल पारित होने पर)
उत्तराखंड (देहरादून) मंगलवार, 14 मार्च 2023
उत्तराखंड आंदोलनकारी संयुक्त परिषद के सभी कार्यकर्ताओं ने आज मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी सरकार का राज्य आंदोलनकारियों को 10% क्षैतिज आरक्षण के बिल को मंत्रिमंडल की बैठक में रखकर उसे पारित कराने पर आभार प्रकट किया।
आंदोलनकारी संयुक्त परिषद के कार्यकर्ताओं ने उम्मीद जताई की धामी सरकार इसी प्रकार राज्य आंदोलनकारियों की मांगो को पूरी करती रहेगी। राज्य आंदोलनकारी काफी समय से 10% क्षतिज आरक्षण की मांग कर रहे थे जो अब जाकर पूरी हुई।
आभार प्रकट करने वालों में आंदोलनकारी संयुक्त परिषद के संरक्षक नवनीत गुसाईं,केंद्रीय अध्यक्ष विपुल नौटियाल, जिला अध्यक्ष सुरेश कुमार ,प्रभात डांड्रियाल,धर्मानंद भट्ट ,विनोद असवाल,राकेश शर्मा ,राकेश भट्ट, विजेंद्र सेमवाल ,राजेश शर्मा आदि अनेक सदस्य उपस्थित रहे।