Breaking News

उत्तराखण्ड अल्पसंख्यक आयोग कार्याध्यक्षों को निर्देशित किया कि लम्बित मामले एक सप्ताह के अन्दर मा० आयोग को उपलब्ध कराए।

 उत्तराखण्ड अल्पसंख्यक आयोग कार्याध्यक्षों को निर्देशित किया कि लम्बित मामले एक सप्ताह के अन्दर मा० आयोग को उपलब्ध कराए।
Spread the love

उत्तराखण्ड अल्पसंख्यक आयोग कार्याध्यक्षों को निर्देशित किया कि लम्बित मामले एक सप्ताह के अन्दर मा० आयोग को उपलब्ध कराए।

(लम्बित मामले उपलब्ध न कराने पर कार्यवाही अमल में लाई जायेगी)

उत्तराखंड (देहरादून) मंगलवार, 29 अगस्त 2023

उत्तराखण्ड अल्पसंख्यक आयोग, देहरादून के द्वारा प्रदेश विभिन्न विभागों में फरियादियों की शिकायतों / अन्य विकास कार्यों से संबंधित सन्दर्भों के सम्बन्ध में पत्राचार किया गया। विभिन्न विभागीय स्तरों पर सन्दर्भ लम्बित है, अनुस्मारक पत्र देने के पश्चात् भी ससमय उत्तर मा० आयोग को प्राप्त नही हो रहे है। मा० आयोग के द्वारा सभी विभागाध्यक्षों / कार्याध्यक्षों को निर्देशित किया गया कि उनके स्तर पर, जो भी सन्दर्भ लम्बित है, एक सप्ताह के अन्दर मा० आयोग को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। समय पर उत्तर प्राप्त नहीं होता है, तो मा० आयोग के आदेशों / निर्देशों की अवहेलना मानते हुए मा० आयोग द्वारा यथोचित कार्यवाही अमल में लाई जायेगी ।

Related post

error: Content is protected !!