उत्तराखंड सरकार देहरादून से काठमांडू तक हवाई सेवा शुरू करने जा रही है। - Swastik Mail
Breaking News

उत्तराखंड सरकार देहरादून से काठमांडू तक हवाई सेवा शुरू करने जा रही है।

 उत्तराखंड सरकार देहरादून से काठमांडू तक हवाई सेवा शुरू करने जा रही है।
Spread the love

उत्तराखंड सरकार देहरादून से काठमांडू तक हवाई सेवा शुरू करने जा रही है।

(सप्ताह में आने-जाने की तीन उड़ानें भरी जाएंगी)

उत्तराखंड (देहरादून) बुधवार, 29 मई 2024

उत्तराखंड सरकार देहरादून से काठमांडू तक हवाई सेवा शुरू करने जा रही है।उत्तराखंड नागरिक उडयन विकास प्राधिकरण यूकाडा जौलीग्रांट एयरपोर्ट से काठमांडू त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट के बीच हवाई सेवा शुरू करने जा रही है। अनुबंध के बाद कंपनी को 60 दिन में सेवा शुरू करनी होगी। शुरुआत में कंपनी के साथ एक साल का अनुबंध होगा। इसे एक साल और बढ़ाया जा सकेगा। अनुबंध के अनुसार कंपनी 70 सीटर विमान से सेवाएं देगी।

उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (यूकाडा) ने देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट से काठमांडू के त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट के बीच हवाई सेवा को टेंडर जारी किए थे। इस में दो कंपनियों ने रुचि दिखाई। यूकाडा के सीईओ सी. रविशंकर ने रविवार को देहरादून में इस संबंध में जानकारी दी।  कंपनी को सप्ताह में आने-जाने की तीन उड़ानें भरनी होंगी। सीटें खाली रहने पर सरकार नियमानुसार कंपनी को नुकसान की भरपाई करेगी। यह सेवा के शुरू होने के बाद जौलीग्रांट हवाई अड्डे को, इंटरनेशनल एयरपोर्ट की मान्यता मिल जाएगी। रविशंकर ने बताया कि इसमें चुनाव आचार संहिता खत्म होने के बाद तेजी आएगी। जौलीग्रांट में कस्टम एंड इमिग्रेशन ऑफिस बनाया जा रहा है।

Related post

error: Content is protected !!