Breaking News

उत्तराखंड शिक्षा विभाग में आउटसोर्सिंग के माध्यम होगी 2364 पदों पर भर्ती।

 उत्तराखंड शिक्षा विभाग में आउटसोर्सिंग के माध्यम होगी 2364 पदों पर भर्ती।
Spread the love

उत्तराखंड शिक्षा विभाग में आउटसोर्सिंग के माध्यम होगी 2364 पदों पर भर्ती।

(आउटसोर्सिंग एजेंसी के चयन की प्रक्रिया शुरू की जा रही है::::: डीजी शिक्षा बंशीधर तिवारी)

उत्तराखंड (देहरादून) रविवार, 27 अगस्त 2023

उत्तराखंड का शिक्षा विभाग युवाओं के लिए नौकरी का पिटारा खोलने जा रहा है। शिक्षा विभाग जल्दी ही 2364 पदों पर भर्ती आउटसोर्सिंग के माध्यम से करने जा रहा है। जिसमें स्थानीय बेरोजगारों को सबसे पहला मौका मिलेगा इसके अलावा जिन विद्यालयों में भर्ती होनी है वहां के स्थानीय बेरोजगार लोगों को मौका मिलेगा। दरअसल स्कूलों में चतुर्थ श्रेणी के पदों पर होने वाली आउटसोर्स के द्वारा की जाने वाली भर्ती में स्कूल के गांव के स्थानीय बेरोजगार को ही प्राथमिकता दी जाएगी। गांव से अभ्यर्थी न मिलने की स्थिति में संबंधित स्कूल की न्याय पंचायत के बेरोजगार को पहला मौका दिया जाएगा। शिक्षा विभाग जल्द ही 2364 पदों पर भर्ती शुरू करने जा रहा है जिसमें प्रत्येक कर्मचारी को हर महीने 15 हजार रुपये मानदेय के रूप में दिया जाएगा। बताते चलें कि डीजी – शिक्षा बंशीधर तिवारी ने कहा कि आउटसोर्स एजेंसी के चयन की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। इसमें नियुक्ति का मानक तय कर दिया गया है। आउटसोर्स आधार पर विभिन्न शिक्षा कार्यालय में 334 पदों पर भर्ती की जानी है और 2030 पद स्कूलों के लिए सुनिश्चित किए गए हैं। अधिकारियों के कार्यालयों में चयन के लिए बेरोजगार संबंधित ब्लॉक और ज़िले से ही लिए जाएंगे।

बंशीधर तिवारी ने आगे बताया कि कर्मचारियों की संख्या का फार्मूला भी तय कर दिया गया है। 1000 की छात्र संख्या वाले 11 इंटर कालेज को 3-3,500 से 1000 छात्र संख्या वाले 62 स्कूलों को 2-2 और 500 से कम छात्र संख्या वाले 1108 इंटर कॉलेज में भी 1-1 कर्मचारी नियुक्त किया जाएगा। इसी तरह 722 हाईस्कूल और 43 नए उच्चीकृत स्कूलों में भी 1-1 कर्मचारी नियुक्त किया जाएगा।

Related post

error: Content is protected !!