Breaking News

उत्तराखंड आंदोलनकारी संयुक्त परिषद ने सम्मान समारोह का आयोजन किया।

 उत्तराखंड आंदोलनकारी संयुक्त परिषद ने सम्मान समारोह का आयोजन किया।
Spread the love

उत्तराखंड आंदोलनकारी संयुक्त परिषद ने सम्मान समारोह का आयोजन किया।

(1994 के आन्दोलन के समय की मात्र शक्तियां उपस्थित रहीं)

उत्तराखंड (देहरादून) सोमवार, 06 नवंबर 2023

उत्तराखंड आंदोलनकारी संयुक्त परिषद के तत्वावधान में उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियो का वार्ड 31 कौलागढ में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी ओमी उनियाल ने सभा को संबोधित करते हुए उत्तराखंड आंदोलनकारी संयुक्त परिषद को धन्यवाद किया। कार्यक्रम में 1994 के कार्यक्रम के दशक की उन मात्र शक्तियों से पुनः मिलाया जिनको की राज्य आंदोलन के दौरान निस्वार्थ रूप से सड़कों पर संघर्ष करते हुए देखा था।आज उनकी वयो वृद्ध अवस्था को देखते हुए उनको नमन करता हूं तथा कार्यक्रम के आयोजक भाई विपुल नौटियाल को धन्यवाद देता हूं।

सभा को संबोधित करते हुए आदित्य चौहान जी ने प्रदेश मंत्री भाजपा ने उपस्थित मातृशक्ति को प्रणाम किया और आश्वासन दिया कि उनके हर संघर्ष के क्षण में वह उनके साथ सहयोग व सहभागिता निभाएंगे।

सभा को संबोधित करते हुए श्रीमती सत्या पोखरियाल जी ने कहा कि आज हमारे साथ राज्य संघर्ष के दौरान कार्य करने वाली अधिकांश महिलाएं 80 वर्ष से अधिक आयु की हो चुकी है और आज इस कार्यक्रम में उनसे मिलने का सौभाग्य प्राप्त हुआ तथा आंदोलन के दौरान यादें ताजा हुई।

सभा को संबोधित करते हुए श्री नवनीत गोसाई संरक्षक ने कहा कि राज्य आंदोलनकारी जो चिन्हिकरण की प्रक्रिया से छूटे हैं हम सब उन राज्य आंदोलनकारी के चिन्हीकरण करने का प्रयासरत हमेशा रहेंगे।

सभा को संबोधित करते हुए जगदीश चौहान ने कहा कि उत्तराखंड आंदोलन अपने आप में एक ऐतिहासिक आंदोलन है जिसमें हमारे आंदोलनकारी ने कभी भी अपनी मर्यादा नहीं  लांघी।

कार्यक्रम के आयोजक  विपुल नौटियाल अध्यक्ष ने कहा कि अब हमें एक बार पुनः जिस प्रकार हमने राज्य बनाने की लड़ाई लड़ी अब राज्य बचाने की लड़ाई लड़नी होगी।

सुरेश कुमार जिला अध्यक्ष ने कहा कि एक बार फिर से आंदोलनकारी को सड़कों पर अपने हक की लड़ाई के लिए एकजुट होना होगा।

सभा में सागर गुरुग, सुरेंद्र तड़ियल, पूर्व अध्यक्ष बार एसोसिएशन देहरादून व प्रमिला राठौर एडवोकेट, संतोष छेत्री, चंद्रा सुंदरियाल,दीपा काडा कोटी, जूना छेत्री, पुष्प लता, एडवोकेट राजदुलारी,एडवोकेट पार्वती बिष्ट, बचौला देवी,उषा नौटियाल,कुसुम नौटियाल,अंजना नौटियाल,शालिनी नौटियाल, पुष्पा भट्टराई,अनीता छेत्री,अनिल उनियाल, मनोज राणा, मनोज रावत,वेदांत नौटियाल,शिवकुमार अग्रवाल, पूर्व प्रधान सुरेश पुंडीर,पूर्व प्रधान सनावर अली,धर्मानंद भट्ट,अनुराग भट्ट,प्रभात डंडरियाल,सुमित थापा, गणेश डंगवाल आदि अन्य उपस्थित रहे।

Related post

error: Content is protected !!