Breaking News
इंटर हाउस सीनियर ब्वॉयज वॉलीबॉल टूर्नामेंट के खिताब पर मोनाल हाउस का कब्जा।जिलाधिकारी सविन बंसल एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने राज्य स्थापना के रजत जयंती समारोह में आयोजित होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों एवं व्यवस्था का निरीक्षण किया।आपदा प्रबंधन जागरूकता से संबंधित प्रशिक्षण शिविर का शुभारम्भ किया गया।प्रदेश अध्यक्ष माननीय करन माहरा जी के नेतृत्व में भाजपा एवं अन्य दलों के अनेक कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।डेवलपमेंट एंड एम्पावरमेंट ऑफ वूमेन सोसाइटी ने आपदा प्रभावित सहस्त्रधारा क्षेत्र के कैरवाण गांव एवं मखड़ेती गांव में राहत सामग्री -कंबल एवं त्रिपाल आदि का वितरण किया।

वार्ड 13 डी.एल.रोड की बहुजन समाजवादी पार्टी कि भूतपूर्व पार्षद ऊषा देवी ने किया चुनाव प्रचार।

 वार्ड 13 डी.एल.रोड की बहुजन समाजवादी पार्टी कि भूतपूर्व पार्षद ऊषा देवी ने किया चुनाव प्रचार।
Spread the love

वार्ड 13 डी.एल.रोड की बहुजन समाजवादी पार्टी कि भूतपूर्व पार्षद ऊषा देवी ने किया चुनाव प्रचार।

(बताए अपने द्वारा किए गए विकास कार्य)

उत्तराखंड (देहरादून) मंगलवार, 07 जनवरी 2025

वार्ड 13 डी.एल.रोड की बहुजन समाजवादी पार्टी कि भूतपूर्व पार्षद ऊषा देवी ने बताया कि चुनाव जीतने के बाद वार्ड में काफी विकास कार्य कराए गए थे। सड़कों से लेकर गलियों को बनाया गया था। छोटी से बड़ी समस्या का समाधान किया गया। मेरा फोकस शुरू से ही विकास पर रहा है। वार्ड में डस्टबिन के लिए जगह नहीं मिल पायी है।

ग्रीष्मकाल के दौरान पानी कि समस्या भी एक गंभीर मुद्दा है ।वार्ड 13 डी.एल.रोड की बहुजन समाजवादी पार्टी कि भूतपूर्व पार्षद ऊषा देवी ने क्षेत्रवासियों से अपील है कि मिलकर इस आवाज को उठाने में मेरा साथ दे।

Related post

error: Content is protected !!