Breaking News

जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने ने कहा कि सरकार उपनल की भर्ती प्रक्रिया में समाचार पत्रों में विज्ञापन की व्यवस्था कराए। 

 जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने ने कहा कि सरकार उपनल की भर्ती प्रक्रिया में समाचार पत्रों में विज्ञापन की व्यवस्था कराए। 
Spread the love

जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने ने कहा कि सरकार उपनल की भर्ती प्रक्रिया में समाचार पत्रों में विज्ञापन की व्यवस्था कराए। 

उत्तराखंड (विकासनगर) सोमवार 19 जुलाई 2021 

जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि सरकार की अदूरदर्शिता के चलते उपनल के माध्यम से प्रायोजित होने वाले पदों पर भर्ती हेतु कोई विज्ञापन समाचार पत्रों में विज्ञापित नहीं कराए जाते, जिस कारण सिफारिश विहीन युवाओं को इन रिक्तियों के बारे में कुछ मालूम नहीं पड़ता।

सरकार को चाहिए कि विज्ञापित पदों पर भर्ती हेतु उपनल में पंजीकृत युवाओं को ही आवेदन करने हेतु योग्य माना जाए, जिससे पारदर्शिता बनी रहे। वर्तमान व्यवस्था के तहत उपनल अपने विभाग में पंजीकृत सिफारिशी युवाओं को छांटकर/ चिन्हित कर प्रायोजित करने की व्यवस्था करता है, जिसका खामियाजा युवाओं को आगे चलकर नियमित होने में कई अड़चनों के रूप में भुगतना पड़ता है।

नेगी ने कहा कि आलम यह है कि सरकार द्वारा आरक्षित वर्ग के युवाओं हेतु जारी शासनादेश वर्ष 2012 का भी उपनल द्वारा पालन नहीं किया जाता, जिसकी सबसे बड़ी वजह है कि मूल विभाग द्वारा अधियाचन भेजने के समय पदों को नियमानुसार आरक्षित नहीं किया जाता है और न ही उपनल द्वारा कोई ठोस प्रस्ताव मूल विभाग से मांगा जाता है, जबकि व्याख्यान बड़ी-बड़ी बातों का किया जाता है।

इन सब अव्यवस्थाओं के चलते उपनल अपनी मनमानी कर नौकरियां बांट देता है। मोर्चा सरकार से मांग करता है कि उपनल द्वारा प्रायोजित की जाने वाली नौकरियों को समाचार पत्रों में विज्ञापित करने की व्यवस्था कराए एवं आरक्षित वर्ग हेतु जारी शासनादेश का पालन कराने के निर्देश दिए।

Related post

error: Content is protected !!