हल्द्वानी में अज्ञात वाहन ने एक व्यक्ति को मारी जोरदार टक्कर, मौके पर ही मौत।
हल्द्वानी में अज्ञात वाहन ने एक व्यक्ति को मारी जोरदार टक्कर, मौके पर ही मौत।
(होटल में मैनेजर के पद पर कार्यरत था मृतक)
उत्तराखंड (हल्द्वानी) वीरवार, 21 अप्रैल 2022
हल्द्वानी के गोला पार में दुखद सड़क हादसा होने की ख़बर आ रही है जिसमें स्कूटी से घर लौट रहे होटल मैनेजर की स्कूटी पर प्रतापपुर के पास अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे मैनेजर की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है।
किशनपुर गौलापार निवासी दीपक महतोलिया (29) पुत्र गोपाल दत्त महतोलिया खेड़ा स्थित एक होटल में मैनेजर के पद पर कार्यरत था। आज रात वह स्कूटी से घर जा रहे थे। इस बीच प्रतापपुर के पास अज्ञात वाहन ने उनकी स्कूटी पर जोरदार टक्कर मार दी। राहगीरों ने उन्हें सड़क पर पड़ा देख इसकी सूचना परिजनों को दी। सूचना पर पहुंचे दीपक का छोटा भाई नरेश उसे लेकर बेस अस्पताल पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया।