Breaking News
नैनीताल के सेंट लॉरेंस सीनियर सेकेंडरी स्कूल में सरदार वल्लभ भाई पटेल के जीवन पर आधारित 2 दिवसीय चित्र प्रदर्शनी और जागरुकता अभियान की शुरुआत की।महालेखाकार उत्तराखंड ने जीपीएफ अदालत का किया आयोजन।उत्तराखंड गौ सेवा आयोग के मा. अध्यक्ष डॉ. पं. राजेन्द्र अणथ्वाल की अध्यक्षता में गौ सेवा आयोग की कार्यकारिणी की बैठक संपन्न हुई।मा0 मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन का प्रोजेक्ट आटोमेटेड पार्किंग; ‘‘सखी कैब’’ बेड़े में जल्द जुड़ेंगे 06 अतिरिक्त ईवी वाहन; आरएफपी अपलोड।जिलाधिकारी सविन बंसल की अध्यक्षता में जिला प्रशासन एवं समाज कल्याण विभाग द्वारा स्थापित राजकीय “मॉडल नशा मुक्ति केंद्र” के संचालन के सम्बन्ध में बैठक ली।

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया द्वारा आज माउंट एवरेस्ट अभियान 2025 के लिए एक दृष्टिबाधित कर्मचारी को प्रायोजित करने की घोषणा की गई।

 यूनियन बैंक ऑफ इंडिया द्वारा आज माउंट एवरेस्ट अभियान 2025 के लिए एक दृष्टिबाधित कर्मचारी को प्रायोजित करने की घोषणा की गई।
Spread the love

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया द्वारा आज माउंट एवरेस्ट अभियान 2025 के लिए एक दृष्टिबाधित कर्मचारी को प्रायोजित करने की घोषणा की गई।

(छोंजिन माउंट एवरेस्ट पर विजय प्राप्त करने वाली पहली दिव्यांग पर्वतारोही बनने जा रही हैं)

उत्तराखंड (देहरादून) मंगलवार, 08 अप्रैल 2025

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया द्वारा आज माउंट एवरेस्ट अभियान 2025 के लिए एक दृष्टिबाधित कर्मचारी को प्रायोजित करने की घोषणा की गई, जो समावेशिता और सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए बैंक के समर्पण को रेखांकित करता है।

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की प्रबंध निदेशक एवं सीईओ ए. मणिमेखलै द्वारा छोंजिन अंगमो के दृढ़ संकल्प और अदम्य साहस की सराहना की गई तथा अभियान में उनकी सफलता के लिए हार्दिक शुभकामनाएं दी गई। छोंजिन माउंट एवरेस्ट पर विजय प्राप्त करने वाली पहली दिव्यांग पर्वतारोही बनने जा रही हैं।

ए. मणिमेखलै द्वारा बैंक के दिल्ली अंचल कार्यालय में अंगमो को उनकी यात्रा में सहयोग देने के लिए औपचारिक रूप से 56 लाख रुपये का प्रायोजन चेक भी प्रदान किया गया।

असाधारण साहस और दृढ़ संकल्प का प्रदर्शन करते हुए, छोंजिन अंगमो को अक्टूबर 2024 में माउंट एवरेस्ट बेस कैंप अभियान में भाग लेने के बाद माउंट एवरेस्ट अभियान 2025 के लिए सफलतापूर्वक चुना गया है।

अंगमो ने एडवेंचर बियॉन्ड बैरियर फाउंडेशन एनजीओ की खारदुंग ला पास साइकिलिंग प्रतियोगिता, सितंबर 2022 में कनम पीक अभियान सहित विभिन्न एथलेटिक प्रतियोगिताओं में भाग लिया है. उन्होंने साहसपूर्वक दुनिया के सबसे ऊंचे युद्धक्षेत्र, सियाचिन ग्लेशियर पर भी चढ़ाई की है और 15,632 फीट की ऊंचाई पर कुमार पोस्ट तक पहुंची हैं।

अंगमो की उल्लेखनीय उपलब्धियां और प्रेरक कहानी सशक्तिकरण और समावेशिता की भावना को दर्शाती है जिसे यूनियन बैंक ऑफ इंडिया बढ़ावा देने का प्रयास करता है।

Related post

error: Content is protected !!