मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत जनपद के 5 विकास खण्डों (चकराता, कालसी, रायपुर, सहसपुर एवं विकासनगर) में कार्यक्रम का संचालन हुआ।
मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत जनपद के 5 विकास खण्डों (चकराता, कालसी, रायपुर, सहसपुर एवं विकासनगर) में कार्यक्रम का संचालन हुआ।
(जनपद में 88 ग्राम पंचायतों में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ)
उत्तराखंड (देहरादून) सोमवार, 14 अगस्त 2023
मेरी माटी मेरा देश अभियान के अन्तर्गत आज दिनांक 14 अगस्त 2023 को जनपद के 5 विकास खण्डों (चकराता, कालसी, रायपुर, सहसपुर एवं विकासनगर) में कार्यक्रम का संचालन हुआ।
आज जनपद में 88 ग्राम पंचायतों में ( 09 अगस्त 2023 से आतिथि तक कुल 362 ग्राम पंचायतों में) कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के तहत शिलाफलकम की स्थापना, पंचप्रण शपथ एवं सेल्फी, वसुधा वन्दन, वीरों का वन्दन तथा झण्डारोहण किया गया एवं अन्त में राष्ट्रगान के माध्यम से कार्यक्रम का समापन किया गया।
कार्यक्रम में सम्बन्धित ग्राम पंचायतों के जिला पंचायत सदस्य, प्रधानगण, सम्मानित वीरों के परिजन, ग्रामीणजन तथा सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी आदि उपस्थित थे। आगामी 15 अगस्त तक जनपद की सभी 401 ग्राम पंचायतों एवं 7 शहरी क्षेत्रों में उक्त कार्यक्रम करवाया जायेगा तत्पश्चात प्रत्येक ग्राम पंचायत/ नगरीय क्षेत्रों से विकास खण्ड एवं विकास खण्ड से नई दिल्ली कर्तव्य पथ तक मिट्टी यात्रा निकाली जायेगी।
कार्यक्रम का अन्तिम समारोह नई दिल्ली कर्तव्य पथ पर 27 अगस्त 2023 से 30 अगस्त 2023 तक आयोजित किया जायेगा, जिसमें प्रत्येक राज्य से लाई गयी मिट्टी से विशेष वाटिका जिसे अमृत वाटिका कहा जायेगा, का निर्माण किया जायेगा। साथ ही हर घर तिरंगा अभियान के अन्तर्गत स्थानीय निवासियों द्वारा बढ़चर हिस्सा लेते हुये अपने घरों में तिरंगा फहराया गया।