Breaking News

अंकित रौथान के नेतृत्व में टिहरी लोकसभा सांसद श्रीमती माला राजलक्ष्मी शाह जी की जन्मदिन के शुभ अवसर पर विभिन्न अस्पतालों में फलों एवं जूस का वितरण किए।

 अंकित रौथान के नेतृत्व में टिहरी लोकसभा सांसद श्रीमती माला राजलक्ष्मी शाह जी की जन्मदिन के शुभ अवसर पर विभिन्न अस्पतालों में फलों एवं जूस का वितरण किए।
Spread the love

अंकित रौथान के नेतृत्व में टिहरी लोकसभा सांसद श्रीमती माला राजलक्ष्मी शाह जी की जन्मदिन के शुभ अवसर पर विभिन्न अस्पतालों में फलों एवं जूस का वितरण किए।

(अंकित रौथान जी एवं उनकी टीम ने अलग अलग अस्पतालों में जूस व फल बांटे)

उत्तराखंड (देहरादून) वीरवार, 24 अगस्त 2023

अंकित रौथान के नेतृत्व में टिहरी लोकसभा सांसद श्रीमती माला राजलक्ष्मी शाह जी की जन्मदिन धूमधाम से मनाया।

अंकित रौथान जी एवं उनकी टीम ने माननीय सांसद महोदया टिहरी लोकसभा, श्रीमती माला राजलक्ष्मी शाह जी की जन्मदिन के शुभ अवसर पर विभिन्न अस्पतालों में फलों एवं जूस का वितरण किया गया। उन्होने वहां मरीजों का हाल चाल जाना। मरीजों के साथ उनके परिजनों से अस्पताल की व्यवस्था सुचारु रूप से है या नहीं इस संबंध में जानकारी ली।

जिसमें प्रेम नगर उप जिला अस्पताल, दून अस्पताल, जिला अस्पताल कोरोनेशन, रायपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, मालदेवता अस्पताल, नेहरूग्राम प्राइमरी स्वास्थ्य केंद्र आदि अस्पतालों में फलों एवं जूस का वितरण किया गया।

कार्यक्रम में श्री अंकित रौथान जी एवं उनकी टीम श्री बलवीर रावत, श्री जगदीश प्रसाद सेमवाल(पूर्व सैनिक), श्री संदीप शर्मा, श्री राजेश सिंह राणा, देवांश, आकिब, रोहित डबराल आदि उपस्थित रहे।

Related post

error: Content is protected !!