विकासनगर की पंजाबी कॉलोनी में महिला पर फायर करने वाले दो बदमाश गिरफ्तार।
विकासनगर की पंजाबी कॉलोनी में महिला पर फायर करने वाले दो बदमाश गिरफ्तार।
(लूट के इरादे से घर में घुसे थे बदमाश)
उत्तराखंड (देहरादून) शुक्रवार, 08 अक्टूबर 2021
विकासनगर की पंजाबी कॉलोनी में लूट के इरादे से महिला पर फायर झोंकने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
एक अक्टूबर रात्रि गीता भवन पंजाबी कॉलोनीसे सूचना प्राप्त हुई की शिवनाथ सहगल के घर में तीन अज्ञात बदमाश घुस गए हैं और अज्ञात बदमाशों द्वारा एक महिला पर जान से मारने की नियत से फायर किए और शोरगुल करने पर मौके से फरार हो गए हैं। उक्त सूचना पर तत्काल थाना विकासनगर से पुलिस बल मौके पर पहुंचा। वादी शिवनाथ सहगल पुत्र पुत्र स्वर्गीय श्री नंद कुमार सहगल निवासी चर्च रोड पंजाबी कॉलोनी विकास नगर जनपद देहरादून कि तहरीर के आधार पर थाना विकासनगर पर अज्ञात बदमाशों के विरूद्ध मु0अ0सं0: 431/21 धारा: 307/452 भादवि0 का अभियोग पंजीकृत किया गया।
सीसीटीवी फुटेज से प्राप्त दोनों संदिग्धों के फोटो रात्रि गश्त में तैनात कर्मचारी गण को दिखाया गया तो होमगार्ड मनोज कुमार द्वारा बताया गया कि इन्हीं दो संदिग्धों की फोटो उसके द्वारा लेमन पुल में चेकिंग के दौरान खींची गई है, जो सीसीटीवी फुटेज के दोनों संदिग्धों से मेल खा रही थी,जिन फोटोज के आधार पर मुखबिर तत्रं से जानकारी करने पर घटना में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 03 अभियुक्तों सिद्धार्थ चौधरी पुत्र कुलदीप चौधरी निवासी रामुपुरा रणसुरा थाना देवबंद जनपद सहारनपुर उत्तर प्रदेश, अभियुक्त अभिनव चौधरी पुत्र स्वर्गीय सतीश कुमार निवासी मुकुंदपुर थाना देवबंद जिला सहारनपुर व अभियुक्त साहिब पुत्र निवासी इमरान निवासी खेड़ा मुगल थाना देवबंद जनपद सहारनपुर का संलिप्त होना प्रकाश में आया। इस पर अभियुक्तों की धरपकड हेतु पुलिस टीम द्वारा सभी सम्भावित स्थानों पर दबिश देते हुए अभियुक्त गणों के मसकन पर दबिश दी गई तो अभियुक्त अभिनव चौधरी उर्फ विक्की व अभियुक्त साहिब पुत्र इमरान को दिनांक 7.10.2021 को पुलिस टीम द्वारा उनके मस्कन से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तगणों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त दो अदद अवैध तमंचे व तीन जिंदा कारतूस बरामद किये गये। अभियुक्तगण सामान्य आशय से लूट करने के उद्देश्य से घर में घुसे थे। इसलिए धारा 34/ 394 आईपीसी की बढ़ोतरी की गई। घटना में वांछित अन्य अभियुक्त सिद्धार्थ चौधरी की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम को सम्भावित स्थानों पर रवाना किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त गणों द्वारा पूछताछ पर बताया कि घटना से लगभग 10-15 दिन पहले अभियुक्त सिद्धार्थ चौधरी व अभिनव चौधरी उर्फ विकी लक्सर में किसी बर्थडे पार्टी में मिले थे, जहां पर अभि0 सिद्धार्थ चौधरी द्वारा बताया कि वह पूर्व में विकास नगर रह चुका है, जहां पर उसने एक घर चिन्हित किया हुआ है अगर उस घर में लूट करेंगे तो उन्हें 15 से 20 लाख रुपए मिल सकते हैं। इस पर तीसरे अभियुक्त साहिब भी लूट की योजना के बारे में बता कर घटना में सम्मिलित कर दिया गया। दिनांक 1.10.2021 को वे तीनों लोग साँय 17:00 बजे सहारनपुर बस अड्डे पर इकट्ठा हुए, जहां से वे तीनों विकास नगर की बस में बैठे लगभग 20:30 बजे रात्रि तीनों अभियुक्त विकास नगर बाजार पहुंचे, जहां पर अभियुक्त सिद्धार्थ द्वारा चिन्हित किए गए घर की रैकी कराई, फिर रात्रि में लगभग 00.15 बजे के आसपास दीवार फांद कर चिन्हित किए घर के अंदर घुस गए घर का मेन दरवाजा खुला था एक लड़की दरवाजा बंद करने के लिए आई थी जिसे तमंचा दिखाकर उसके बाल पकड़कर एक कमरे में ले गए। जहां दो महिलाएं पूर्व से ही बिस्तर पर लेटी थी जो उन्हें देखकर चिल्लाने लगी, तब तीनों ने उन पर तमंचें लगा दिए और चुप रहने के लिए बोला तथा घर में रखे जेवरात व पैसों के बारे में पूछा गया, लेकिन तीनों महिलाओं के लगातार चिल्लाते रहने के कारण वो घबरा गये और उन पर दो फायर कर दिए, जिसमें से एक गोली कमरे की छत पर व दूसरी गोली बिस्तर में लगी, तभी दूसरे कमरे से सो रहा एक लडका शोरगुल सुनकर बाहर आया और उसने घर की लाइटें जलाकर शोर मचाना शुरू कर दिया। घर की लाइटे जलने एंव बहुत ज्यादा शोर-शराबा हो जाने के कारण भीड इकट्ठी होने और पुलिस के आ जाने के डर से हम लोग मौके से फरार हो गये।