वंदे भारत ट्रेन की चपेट में आने से ढाई साल की बच्ची की मौत।
वंदे भारत ट्रेन की चपेट में आने से ढाई साल की बच्ची की मौत।
(खेलते-खेलते पटरी पर पहुंची)
पंजाब (कीरतपुर) बुधवार, 28 दिसंबर 2022
पंजाब में मंगलवार सुबह कीरतपुर साहिब के निकट लोहंड पुल के नजदीक वंदे भारत ट्रेन की चपेट में आने से एक ढाई वर्ष की बच्ची की मौत हो गई। हादसा मंगलवार सुबह 10 बजे के करीब हुआ। दरअसल, गांव कल्याणपुर में रहने वाले विकास कुमार की ढाई वर्ष की बेटी खुशी खेलते-खेलते रेलवे लाइन पर चली गई। इस दौरान दिल्ली से अंब हिमाचल प्रदेश वंदे भारत (22447) ट्रेन जा रही थी। सुपरफास्ट गाड़ी होने के कारण ट्रेन की गति अधिक थी। इसकी चपेट में आकर बच्ची ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना के संबंध में पता चलने पर तुरंत घरवालों ने बच्ची के शव को घटनास्थल से उठाया और गांववासियों की मदद से रेलवे विभाग को सूचित किया गया।
घटनास्थल पर पहुंचकर रेलवे विभाग की पुलिस ने बच्ची के शव को अपने कब्जे में लिया और कार्रवाई शुरू कर दी है। इसके बाद बच्ची का पोस्टमार्टम करवाकर बच्ची के शव को परिजनों के हवाले कर दिया। देर शाम परिजनों ने नम आंखों से खुशी को अंतिम विदाई देते हुए दफनाया दिया। गौरतलब है कि जिस बच्ची की मौत हुई है उसका एक बड़ा भाई और 25 दिन की एक छोटी बहन हैं। छोटे-छोटे बच्चों के साथ विकास मूंगफली की रेहड़ी लगाकर गांव कल्याणपुर में अपना परिवार पाल रहा था जबकि वह मूलरूप से यूपी के जिला बदायूं का निवासी है। गौरतलब है कि 28 नवंबर को इसी स्थान पर पैसेंजर ट्रेन से कटकर तीन बच्चों की मौत हो गई थी। इसके बाद भी प्रशासन व लोगों ने सबक नहीं लिया। इसी का नतीजा है कि एक फूल जैसी बच्ची ट्रेन हादसे में दुनिया को अलविदा कह गई। इस दौरान एसडीएम मनीषा राणा ने कहा कि जल्द ही रेलवे अधिकारियों से बैठक करके कोई उचित हल निकाला जाए।