आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के मरीजों के लिए दिल्ली के राजीव गांधी कैंसर इंस्टीट्यूट में इलाज फ्री। - Swastik Mail
Breaking News

आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के मरीजों के लिए दिल्ली के राजीव गांधी कैंसर इंस्टीट्यूट में इलाज फ्री।

 आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के मरीजों के लिए दिल्ली के राजीव गांधी कैंसर इंस्टीट्यूट में इलाज फ्री।
Spread the love

आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के मरीजों के लिए दिल्ली के राजीव गांधी कैंसर इंस्टीट्यूट में इलाज फ्री।

(500 बेड में 50 बेड ईडब्ल्यूएस केटेगरी के मरीजों के लिए आरक्षित रहेंगे)

नई दिल्ली , मंगलवार 07 मार्च 2023

दिल्ली के रोहिणी सेक्टर-5 में राजीव गांधी कैंसर इंस्टीट्यूट एंड रिसर्च सेंटर में मरीजों को निशुल्क इलाज की सुविधा मिल अस्पताल ने दिल्ली हाईकोर्ट में दिए जवाब में 1 मार्च 2023 से 25 फीसदी ओपीडी में जबकि 10 फीसदी मरीजों को आईपीडी में फ्री इलाज देने की बात कही है। इस अस्पताल में इलाज की ये फ्री सुविधा सभी मरीजों को नहीं मिल सकेगी।

आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के मरीजों को ही इसके तहत इलाज मिलेगा। राजीव गांधी कैंसर इंस्टीट्यूट एंड रिसर्च में सेंटर में कैंसर मरीजों के लिए कुल 500 बेड हैं। ऐसे में 50 बेड अब ईडब्ल्यूएस केटेगरी के मरीजों के लिए आरक्षित रहेंगे। इन 50 बेड्स में 5 क्रिटिकल बेड हैं जबकि 45 सामान्य बेड हैं। इस श्रेणी के तहत इलाज कराने वाले मरीजों को निशुल्क इलाज मिलेगा। वहीं अस्पताल में आने वाले कुल मरीजों के 25 फीसदी मरीजों को फ्री ओपीडी की सुविधा भी मिलेगी।

सोशल ज्यूरिस्ट की ओर से दिल्ली के सभी अस्पतालों में ईडब्ल्यूएस केटेगरी के मरीजों के लिए फ्री इलाज और बेड आरक्षित करने को लेकर साल 2002 में जनहित याचिका दायर की गई थी। अब साल 2023 में याचिका का दूसरा राउंड था जबकि सोशल ज्यूरिस्ट की ओर से दिल्ली हाईकोर्ट में यह शिकायत की गई कि राजीव गांधी कैंसर इंस्टीट्यूट में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के मरीजों के लिए बेड रिजर्वेशन नहीं होता है।

Related post

error: Content is protected !!