Breaking News
इंटर हाउस सीनियर ब्वॉयज वॉलीबॉल टूर्नामेंट के खिताब पर मोनाल हाउस का कब्जा।जिलाधिकारी सविन बंसल एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने राज्य स्थापना के रजत जयंती समारोह में आयोजित होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों एवं व्यवस्था का निरीक्षण किया।आपदा प्रबंधन जागरूकता से संबंधित प्रशिक्षण शिविर का शुभारम्भ किया गया।प्रदेश अध्यक्ष माननीय करन माहरा जी के नेतृत्व में भाजपा एवं अन्य दलों के अनेक कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।डेवलपमेंट एंड एम्पावरमेंट ऑफ वूमेन सोसाइटी ने आपदा प्रभावित सहस्त्रधारा क्षेत्र के कैरवाण गांव एवं मखड़ेती गांव में राहत सामग्री -कंबल एवं त्रिपाल आदि का वितरण किया।

पर्यटन मंत्री श्री सतपाल महाराज ने “गो फर्स्ट” एयरलाइंस सेवा का शुभारंभ किया। 

 पर्यटन मंत्री श्री सतपाल महाराज ने “गो फर्स्ट” एयरलाइंस सेवा का शुभारंभ किया। 
Spread the love

पर्यटन मंत्री श्री सतपाल महाराज ने “गो फर्स्ट” एयरलाइंस सेवा का शुभारंभ किया। 

(इससे शीतकालीन पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा:-श्री सतपाल महाराज) 

उत्तराखंड (देहरादून) वीरवार 11 नवंबर, 2021

प्रदेश के पर्यटन, लोक निर्माण, सिंचाई, धर्मस्व एवं संस्कृति मंत्री श्री सतपाल महाराज ने गुरुवार को जौली ग्रांट एयरपोर्ट से देहरादून से मुंबई और दिल्ली के लिए “गो फर्स्ट” की सीधी उड़ान का शुभारंभ किया।

 

8प्रदेश के पर्यटन, लोक निर्माण, सिंचाई, धर्मस्व एवं संस्कृति मंत्री श्री सतपाल महाराज ने गुरुवार को जौली ग्रांट एयरपोर्ट से देहरादून से मुंबई और दिल्ली के लिए गो एयरलाइंस इंडिया लिमिटेड “गो फर्स्ट” की सीधी उड़ान का शुभारंभ करते हुए कहा कि “गो फर्स्ट” एयरलाइंस की कनेक्टिविटी बहुत ही अच्छी है।

उन्होने आशा व्यक्त की कि “गो फर्स्ट” एयरलाइंस सेवा के माध्यम से बहुत से पर्यटक उत्तराखंड आकर शीतकालीन पूजा का लाभ उठाएंगे।

श्री महाराज ने कहा कि शीतकाल में यमुनोत्री की पूजा खरसाली में, गंगोत्री की मुखवा में, भगवान केदारनाथ की उखीमठ में और भगवान बद्री विशाल की पूजा पांडुकेश्वर एवं जोशीमठ में होती है। इसलिए हम चाहेंगे कि शीतकालीन पूजा के साथ साथ श्रद्धालु भगवान के दर्शनों के लिए उत्तराखंड आएं।

उन्होंने कहा कि “गो फर्स्ट” एयरलाइंस कनेक्टिविटी शुरू होने से उत्तराखंड आने वाले पर्यटकों को बड़ी सुविधा मिलेगी। शीतकाल में उत्तराखंड आने वाले पर्यटक पहाड़ में होने वाली बर्फबारी, ओली में स्किंइग में और चौपता के विहंगम दृश्य का भी लुफ्त उठा सकते हैं।

श्री महाराज ने पहली उड़ान जी-8 2306 को देहरादून से अपराहन 3:00 बजे हरी झंडी दिखाकर दिल्ली के लिए रवाना किया।

इस सेवा की शुरुआत और नए स्टेशन के जुड़ने से गो फर्स्ट की मजबूत नेटवर्क क्षमता शहरों के बीच बढ़ी हुई कनेक्टिविटी, ग्राहकों के लिए बेहतर विकल्प प्रदान करेगी। उसी दिन वापसी की उड़ान यात्रियों को अपनी यात्रा की बेहतर योजना बनाने और समय बचाने में सक्षम बनाएगी। यह व्यापार और अवकाश दोनों के मामले में इस क्षेत्र को बहुत लाभ देगा।

देहरादून अहमदाबाद, जयपुर, लखनऊ, चेन्नई, बेंगलुरु, कोलकाता, रांची, पटना, वाराणसी और गोवा के कनेक्शन के साथ मुंबई (1x दैनिक), दिल्ली (2x दैनिक) से जुड़ा होगा।

इस अवसर पर बोलते हुए, गो फर्स्ट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, श्री कौशिक खोना ने कहा कि गो फर्स्ट एक मजबूत नेटवर्क बनाने का लगातार प्रयास रहा है जो हमारे ग्राहकों को यात्रा में आसानी और चुनने के लिए व्यवहार्य विकल्प प्रदान करेगा। नए स्टेशनों के जुड़ने से न केवल हमारा नेटवर्क मजबूत होगा बल्कि ग्राहकों को महानगरों और अन्य महत्वपूर्ण शहरों और उससे आगे के लिए सीधी कनेक्टिविटी प्रदान करेगा।

इस मौके पर पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती अमृता रावत सहित “गो फर्स्ट” एयरलाइंस के अनेक अधिकारी मौजूद थे।

 

Related post

error: Content is protected !!