Breaking News
भाजपा राष्ट्रीय सह-कोषाध्यक्ष व सासंद राज्यसभा डा. नरेश बंसल ने राष्ट्रीय गीत “वंदे मातरम” की रचना के 150 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ किया।राष्ट्रगीत वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण होने पर जनपद में गूंजा देशभक्ति का स्वर।उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस रजत जयंती समारोह के अवसर पर  दून मैराथन को जिलाधिकारी सविन बंसल ने झंडी दिखाकर रवाना किया।8 और 9 नवम्बर को नेशनल न्यूज़ एजेंसी, 30 पलटन बाज़ार में लगेगी आगरा के स्वदेशी एवं हस्तनिर्मित उत्पादों की प्रदर्शनी।तकनीकी शिक्षा विभाग उत्तराखण्ड के अन्तर्गत राज्य स्थापना रजत जयंती वर्ष समारोह का भव्य आयोजन किया।

आज हरिद्वार के एस.एम.जे.एन.काॅलेज में आयोजित वार्षिक खेल प्रतियोगिता संपन्न।

 आज हरिद्वार के एस.एम.जे.एन.काॅलेज में आयोजित वार्षिक खेल प्रतियोगिता संपन्न।
Spread the love

आज हरिद्वार के एस.एम.जे.एन.काॅलेज में आयोजित वार्षिक खेल प्रतियोगिता संपन्न।

(जौनी कश्यप को छात्र चैम्पियन तथा प्रियंका सेमवाल व शिवानी को संयुक्त रुप से छात्रा चैम्पियन घोषित किया गया)

उत्तराखंड (हरिद्वार) मंगलवार, 10 मई 2022

एस.एम.जे.एन.काॅलेज में आयोजित वार्षिक खेल प्रतियोगिता मंगलवार को संपन्न हो गयी। 10 हजार मीटर दौड़ (छात्र वर्ग) में बी.ए.चतुर्थ सेम के विपुल ने प्रथम, बी.काॅम. षष्टम सेम के सुदामा पोखरियाल ने द्वितीय व एम.काॅम. के मोहित कुमार सिंह ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। त्रिकूद में बी.ए. चतुर्थ सेम के सौरभ शाह ने प्रथम, बी.काॅम. षष्टम सेम के सुदामा पोखरियाल ने द्वितीय तथा बी.काॅम. चतुर्थ सेम के सुमित सैनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।भाला फेंक प्रतियोगिता (छात्रा वर्ग) में बी.ए. षष्टम सेम की शिवानी ने प्रथम, बी.ए. चतुर्थ सेम की नेहा सिंह ने द्वितीय तथा बी.एससी. प्रथम वर्ष की अंजली ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

खेलकूद प्रतियोगिता के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि सिविल जज अभय कुमार सिंह एवं सचिव जिला विधिक प्राधिकरण ने चैम्पियन तथा समस्त प्रतिभागी खिलाड़ियों को शुभकामनायें देते हुए कहा कि छात्र-छात्रों को शिक्षा के साथ-साथ खेल में रुचि लेकर शिक्षकों का मार्गदर्शन प्राप्त कर आगे बढ़ना चाहिए । अभय सिंह ने कहा कि खेलकूद से विद्यार्थियों में नेतृत्व, आज्ञा पालन, समान लक्ष्य के लिए मिलकर काम करना, सहनशीलता जैसे आवश्यक गुणों का विकास होता है, साथ ही शरीर भी स्वस्थ रहता है।उन्होंने कहा कि खेलकूद अनुशासन के साथ-साथ सहयोग की भावना भी जागृत करतें हैं।

विशिष्ट अतिथि उत्तराखण्ड बाॅक्सिंग एसोसिएसन के प्रदेश उपाध्यक्ष डा.विशाल गर्ग ने खिलाड़ी छात्र-छात्राओं को अपनी शुभकामनायें देते हुए कहा कि नाम, प्रसिद्धी और धन प्राप्त करने के लिए खेल भी बहुत आवश्यक है। इसी प्रकार स्वस्थ शरीर के लिए शारीरिक गतिविधि खेल कूद में अवश्य शामिल होनी चाहिए।

रमन सैनी रिटेनर एड़वोकेट जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने सभी विजयी तथा प्रतिभागियों को अपनी शुभकामनायें प्रेषित करते हुए कहा कि विद्यार्थियों को अपनी रुचि के अनुसार खेलकूद में प्रतिभाग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि खेल से सहयोग और संगठन भावना को बल मिलता है, जो आगे चलकर राष्ट्रीय एकता एवं देश सेवा जैसी श्रेष्ठ भावनाओं के विकास में सहायक होती है।

मुख्य अतिथि अभय कुमार सिंह, विशिष्ट अतिथि डा. विशाल गर्ग, काॅलेज के प्राचार्य डा.सुनील कुमार बत्रा द्वारा चैम्पियनो को ट्राॅॅफी प्रदान की गयी। इससे पूर्व सभी अतिथियों का प्राचार्य डा.सुनील कुमार बत्रा, मुख्य खेलकूद अधीक्षक डा. तेजवीर सिंह तोमर, खेलकूद अधीक्षक डा.सुषमा नयाल, डा.संजय कुमार माहेश्वरी, डा.मन मोहन गुप्ता द्वारा स्मृति चिन्ह प्रदान कर फूल मालाओं से स्वागत किया गया। प्राचार्य डा. सुनील कुमार बत्रा ने कहा कि चुनौतियों के मध्य खेल कूद प्रतियोगिताओं को कालेज ने अवसर के रूप में स्वीकार किया।

इन प्रतियोगिताओं के दौरान सभी कक्षाओं को भी संचालित किया गया। इस प्रकार कालेज ने एक अनूठी पहल प्रारम्भ की है। प्रतियोगिताओं को सम्पन्न कराने में मुख्य खेलकूद अधीक्षक डा.तेजवीर सिंह तोमर तथा उनकी टीम के खेलकूद अधीक्षक डा.सुषमा नयाल, खेलकूद प्रशिक्षक योगेश कुमार ‘रवि’, राजेश मिश्रा, अंकुर चैहान, मधुर अनेजा, उत्सव आनन्द ने सक्रिय सहयोग दिया।

प्रतियोगिताओं को सफल कराने में डा.सरस्वती पाठक, डा.संजय कुमार माहेश्वरी, डा. जे.सी.आर्य, डा.नलिनी जैन, डा.आशा शर्मा, डा.मोना शर्मा, डा.रेनू सिंह, श्रीमती रिचा मिनोचा, विवेक मित्तल, श्रीमती रिंकल गोयल, वैभव बत्रा, डा.सुगन्धा वर्मा, डा.पूर्णिमा सुन्दरियाल, आस्था आनन्द, श्रीमती कविता छाबड़ा, डा.पुनीता शर्मा, डा.रजनी सिंघल, दिव्यांश शर्मा, डा.शिव कुमार चैहान, डा.मनोज सोही, डा.लता शर्मा, डा.विजय शर्मा, दीपिका आनन्द, डा.पदमावती तनेजा, अंकित अग्रवाल, मोहन चन्द पाण्डेय आदि का सहयोग रहा।

Related post

error: Content is protected !!