Breaking News

आज सक्षम के जिला देहरादून,महानगर,ऋषिकेश एवं विकास नगर इकाई का स्थापना दिवस मनाया।

 आज सक्षम के जिला देहरादून,महानगर,ऋषिकेश एवं विकास नगर इकाई का स्थापना दिवस मनाया।
Spread the love

आज सक्षम के जिला देहरादून,महानगर,ऋषिकेश एवं विकास नगर इकाई का स्थापना दिवस मनाया।

(प्रांतीय संरक्षक एवं प्रांतीय सह सचिव की सहमति पर विकासनगर इकाई का गठन किया)

 उत्तराखंड (देहरादून) बुधवार, 21 जून 2023

सक्षम जिला देहरादून उत्तराखंड का सक्षम स्थापना दिवस देहरादून जिले के भाऊवाला देहरादून में संपन्न हुआ।

कार्यक्रम का शुभारंभ संगठना सुक्तम एवं मां भारती एवं सूरदास जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन से हुआ। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में प्रांत संरक्षक आदरणीय प्रीतम कुमार गुप्ता जी ने दिव्यांगों के सशक्तिकरण में समाज की सहभागिता के संबंध में अपने विचार व्यक्त किए और सभी को इस देवतुल्य कार्य को आगे बढ़ाने पर जोर दिया।

कार्यक्रम के वक्ता प्रांत सह सचिव सक्षम अनन्त प्रकाश मेहरा जी ने योग का दिव्यांगों की जीवन में महत्व एवं प्रभाव पर अपने विचार किए और उन्होंने बताया शारीरिक एवं मानसिक रूप से मजबूत होने के लिए योग आवश्यक है। दिव्यांगों को भी अपने शारीरिक क्षमता के अनुसार उचित चिकित्सक के निरीक्षण में योग करना आवश्यक है। इसके पश्चात मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व प्रधान एवं विभिन्न संगठनों से जुड़ी मातृशक्ति श्रीमती बाला डबराल जी ने अपने विचार व्यक्त किए उन्होंने सक्षम बहुत अच्छा कार्य कर रहा है और उन्होंने कहा हम भी इस के देवतुल्य कार्य में अपना सहयोग देंगे और दिव्यांगों के जीवन में आने वाली कठिनाईयों को दूर करने का प्रयास करेंगे ।

इसके पश्चात देहरादून जिला के अध्यक्ष श्री बिरेंद्र मुंडेपी जी ने सभी को योग दिवस की बधाई देते हुए अपने विचार व्यक्त किए उन्होंने सक्षम की 21 प्रकार की दिव्यांगताओं को सात प्रकार के प्रकोष्ठों विषय में अपने विचार व्यक्त किए ।

उसके पश्चात प्रांतीय संरक्षक एवं प्रांतीय सह सचिव जी की सहमति से उन्होंने विकासनगर इकाई के पदाधिकारियों की घोषणा की है ।

जिसमें श्री हयात सिंह चौहान जी को विकासनगर ईकाई का संरक्षक श्री दरवान सिंह नेगी जी को अध्यक्ष, विद्या दत्त नौगाई जी को उपाध्यक्ष, प्रेम सिंह नेगी जी को सचिव , कीर्ति मोहन भट्ट जी को सह सचिव, मोहन सिंह बिष्ट जी को कोषाध्यक्ष कैलाश चंद्र बौंठियाल जी को सह कोषाध्यक्ष, आरसी कोटनाला जी को कार्यालय प्रमुख, श्रीमती बाला डबराल जी को महिला प्रमुख और शैलेश डबराल को युवा प्रमुख* की जिम्मेदारी दी गई ।

साथ ही कार्यकारिणी में शिवराज सिंह नेगी ,भारत भूषण जखमोला जी ,आलम सिंह नेगीजी, विनीता नेगी ,कलावती चौड़ियाल कृष्णा देवी डोभाल, विक्रम सिंह नेगी, रेनू रावत, बाग सिंह कठैत जी को सम्मिलित किया गया ।

कार्यक्रम का संचालन दरबान सिंह नेगी जी ने किया।

कार्यक्रम का समापन कल्याण मंत्र से हुआ।

कार्यक्रम मे प्रांत कार्यकारिणी सदस्य प्रवीण त्रिपाठी जी ,महानगर अध्यक्ष भगवान सिंह केड़ा जी,जिला सह सचिव प्रकाश चंद्र डबराल जी एवं मधु पटवाल जी, जिले की सविता प्रकोष्ठ से कृष्णा भंडारी जी, जिला युवा प्रमुख मानवेंद्र सती जी महानगर कोषाध्यक्ष सज्जन सिंह नेगी जी, महानगर युवा प्रमुख राहुल जी,स्वाति डबराल, दीक्षा नेगी ,साहिल , रिया ,सुनैना रंजना , शुभा , सुभाष संदर्व अनुराग , संजय , शैलेश आदि ने प्रतिभाग किया।

Related post

error: Content is protected !!